facebookmetapixel
ऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरो

EV इंडस्ट्री के लिए लंबे समय वाली हो सब्सिडी: बजाज ऑटो

Last Updated- April 28, 2023 | 10:18 PM IST
Bajaj Auto
BS

बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने आज कहा कि सब्सिडी ग्राहकों और कंपनियों दोनों की ही निर्णय लेने की प्रक्रिया बिगाड़ देती है। क्योंकि ग्राहक कृत्रिम अल्पकालिक लाभों से प्रभावित होते हैं और कंपनियां संभावित अल्पकालिक सब्सिडी व्यवस्था के आधार पर लंबे समय के निवेश के निर्णय लेती हैं। इसलिए अगर कोई सब्सिडी प्रदान की जाती है, तो वह लंबे समय के लिए होनी चाहिए।

शर्मा ने दिल्ली में पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) – चेतक के आउटलेट का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जरूरी मसला यह नहीं है कि सब्सिडी होनी चाहिए या नहीं। बड़ा मसला निश्चितता का है, जो कम से कम पांच से साल के लिए प्रदान की जानी चाहिए।

भारी उद्योग मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहा है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया विनिर्माताओं को वर्ष 2023-24 से आगे अपने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के विनिर्माण और इस्तेमाल की योजना (फेम-2) के तहत सब्सिडी का विस्तार करना है या नहीं। लगभग 10,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ फेम-2 योजना वित्त वर्ष 20 में शुरू हुई थी। फेम-1 योजना वित्त वर्ष 16 से वित्त वर्ष 19 तक केवल 529 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ आई थी।

कुछ भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं को अपर्याप्त घरेलू मूल्य संवर्धन के कारण फेम-2 की सब्सिडी के लिए पात्र होने के वास्ते जरूरी मानकों के कथित गैर-अनुपालन के लिए जांच का सामना करना पड़ रहा है।

शर्मा के अनुसार किसी ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) के नजरिये से आप सब्सिडी नहीं दे सकते और उद्योग किसी उद्योग का निर्माण नहीं कर सकते। ऐसा नहीं हुआ है। यह सफल नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि कालांतर में उन्हें (सरकार को) इसे (सब्सिडी) बंद कर देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि अगर देश सब्सिडी के लिए प्रतिबद्ध है, तो वह बहुत लंबी अवधि के लिए होनी चाहिए क्योंकि कंपनियों, उनके साझेदार और उनके डीलर वर्षों के निवेश का वादा करते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राहक के नजरिये से उसे कुछ वक्त के लिए ‘कृत्रिम लागत लाभ’ के बजाय ‘वास्तविक लागत लाभ’ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें लगता है​ कि किसी भी प्रकार की सब्सिडी वास्तव में ग्राहक और कंपनी दोनों ही पक्षों के निर्णय लेने की प्रक्रिया को बिगाड़ देती है। क्या सब्सिडी राष्ट्रीय और वैश्विक नजरिये से होनी चाहिए, इस सवाल का जवाब सरकार को देना चाहिए।

First Published - April 28, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट