कंपनियां

Lok Sabha Elections 2024: Rapido दे रहा है इन शहरों के वोटर्स को फ्री राइड सर्विस, बस करना होगा ये काम

चीफ इलेक्ट्रॉरल ऑफिसर के कार्यालय के सहयोग से, Rapido का लक्ष्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 07, 2024 | 12:30 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: देश में आम चुनाव का मौसम है। आज यानी 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच, बाइक, टैक्सी और ऑटो सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो (Rapido) ने एक खास घोषणा की है।

कंपनी ने तेलंगाना के 4 शहरों में वोट देने वालों के लिए फ्री में सर्विस देने का ऑफर जारी किया है।

आइए, जानते है क्या कहा कंपनी ने?

रैपिडो ने सोमवार (6 मई) को 13 मई को मतदान के दिन हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम और वारंगल में मतदाताओं को मुफ्त में बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब की सर्विस देने की घोषणा की।

चीफ इलेक्ट्रॉरल ऑफिसर के कार्यालय के सहयोग से, रैपिडो का लक्ष्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री (एलबी) स्टेडियम में सोमवार (6 मई) को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कंपनी के सीईओ विकास राज ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Service Voters: सर्विस मतदाताओं की संख्या बढ़ी

ऐसे मिलेगी फ्री में सर्विस-

वोटिंग वाले दिन वोटर्स रैपिडो की ऐप के जरिए अपनी राइड फ्री में बुक कर पोलिंग बूथ तक जा सकेंगे। इस सेवा का फायदा उठाने के लिए वोटर्स को VOTENOW कोड का इस्तेमाल करना होगा।

17 सीट पर होगी वोटिंग

तेलंगाना में 13 मई को 17 सीट पर वोटिंग होगी। इस दिन वोटर्स को रैपिडो की ओर से फ्री राइड- कैब, बाइक टैक्सी और ऑटोरिक्शा की सर्विस मिलेगी। कंपनी ने जानकारी दी कि रैपिडो नेशनलवाइड कैंपन के तहत वोटिंग के दिन 100 से ज्यादा शहरों में 10 लाख कैपटन्स को तैनात करने का लक्ष्य रखा है।

इसके अलावा, कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने जानकारी दी कि इस सुविधा से हैदराबाद, करीमनगर, खम्मन और वारंगल में दिव्यांग लोगों के लिए वोट डालना भी आसान हो जाएगा।

First Published : May 7, 2024 | 12:30 PM IST