इमामी लिमिटेड का कर पूर्व लाभ जून 2020 तिमाही में 13.64 फीसदी घटकर 49.06 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन से कारोबार प्रभावित हुआ जिससे मुनाफे पर असर पड़ा। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 25.79 फीसदी घटकर 481.34 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि लॉकडाउन के प्रभाव और विवेकाधीन उत्पादों के लिए कमजोर माहौल में गर्मी के पोर्टफोलिया का उठाव कम हुआ। हालांकि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोर्टफोलियो में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान कंपनी का सकल मार्जिन 230 आधार अंक बढ़कर 66.5 फीसदी हो गया जबकि एबिटा मार्जिन 490 आधार अंक बढ़कर 25.5 फीसदी हो गया। कंपनी का कर बाद मुनाफा 1.1 फीसदी बढ़कर 39.58 करोड़ रुपये हो गया जबकि मार्जिन में 220 आधार अंकों की वृद्धि दर्ज की गई।
इमामी का शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 8.14 फीसदी बढ़कर 257.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि लागत नियंत्रण के सख्त उपायों और कच्चे माल की कीमतों में नरमी के कारण ऐसा संभव हो सका। कच्चे माल की कीमतों में नरमी से राजस्व में गिरावट के बावजूद मार्जिन में सुधार को बल मिला।
तिमाही के दौरान कंपनी ने 12 नए उत्पाद उतारे जिनका कुल घरेलू बिक्री में 5 फीसदी योगदान रहा। हालांकि लॉकडान और सामाजिक दूरी संबंधी प्रावधानों के कारण पारंपरिक चैनल प्रभावित हुए लेकिन घरेलू कारोबार में ई-कॉमर्स चैनल के जरिये प्राप्त राजस्व में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों के बीच अंतरराष्ट्रीय कारोबार की रफ्तार सुस्त रही।
अमर राजा बैटरीज का लाभ घटा
अमर राजा बैटरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56 फीसदी गिरकर 62.49 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 140.73 करोड़ रुपये था। तिमाहीके दौरान कंपनी की एकीकृत आय 1,151.22 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,814.95 करोड़ रुपये थी। भाषा