L&T को यह ऑर्डर एलएंडटी के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को मिला है।
L&T Share Price: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T)को पावर जेनरेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) से अच्छा खासा ऑर्डर (Significant Order) मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र में पंप भंडारण प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए है। Significant ऑर्डर के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के ठेके शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद एलएंडटी के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 1.5 फीसदी उछल गया।
स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी के मुताबिक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को महाराष्ट्र में पंप भंडारण प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी से 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का ‘उल्लेखनीय ठेका’ मिला है। यह ऑर्डर एलएंडटी के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को मिला है।
जानकारी के मुताबिक, यह ठेका महाराष्ट्र में भवाली पंप भंडारण परियोजना (PSP) के लिए है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे में रणनीतिक रूप से स्थित है और इसे 1,500 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कई छोटी इकाइयां शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी सिविल कार्यों का पूरी तरह एग्जीक्यूशन किया जाएगा, जिसमें अप्रोच रोड्स, अपर और लोअर जलाशयों, वॉटर कंडक्टर सिस्टम, प्रेशर टनल्स और भूमिगत पावरहाउस यूनिट का कंस्ट्रक्शन शमिल है।
यह ऑर्डर जटिल हाइड्रोइलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में एलएंडटी की क्षमता को दोहराता है और रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भारत की यात्रा में कंपनी की अहम भूमिका को और मजबूत करता है। भवाली PSP जैसी पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाएं ग्रिड स्थिरता के लिए बेहद अहम हैं, खासतौर पर जब ग्रिड में वैरिएबल रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों का तेजी से इंटीग्रेशन हो रहा है।
यह भी पढ़ें…Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 4 डिफेंस स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, 25% तक रिटर्न का जताया अनुमान
ऑर्डर की खबर के बाद एलएंडटी के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को मिली। स्टॉक में कारोबार की शुरुआत 3654 रुपये पर सपाट हुई। हालांकि, स्टॉक थोड़ी देर में ही 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया। 12:45 बजे तक ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 3709 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। BSE पर यह हैवीवेट शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (3,963) से अभी भी करीब 8 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।