facebookmetapixel
अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्ताव

USTR के आरोपों पर LIC का करारा जवाब– न हमें फायदा मिला, न हमने मांगा; कभी नहीं किया सॉवरिन गारंटी का इस्तेमाल

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बताया कि यह अन्य 24 निजी कंपनियों के साथ पूरी तरह प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने कारोबार का संचालन करती है।

Last Updated- April 04, 2025 | 11:15 PM IST
LIC Warning

सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने कभी भी अपनी पॉलिसियों के लिए सॉवरिन गांरटी का इस्तेमाल नहीं किया और न कभी मार्केटिंग के साधन के रूप में इसका इस्तेमाल किया है। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बताया कि यह अन्य 24 निजी कंपनियों के साथ पूरी तरह प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने कारोबार का संचालन करती है। दरअसल, अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि भारत के बीमा क्षेत्र में सबको बराबरी का मौका नहीं है और सरकारी कंपनियों को सॉवरिन गांरटी का फायदा मिलता है। एलआईसी ने इस आरोप का खारिज करते हुए वक्तव्य जारी किया। 

एलआईसी का संचालन भारत के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के तहत होता है। एलआईसी ने कहा कि उसे कोई विशेषाधिकार नहीं मिला हुआ है। एलआईसी ने वक्तव्य में कहा, ‘एलआईसी से भारत सरकार और नियामक अन्य बीमा कंपनियों की तरह ही व्यवहार करते हैं। गारंटी – जो इसकी स्थापना के समय 1956 में प्रदान की गई –  राष्ट्रीयकरण के शुरुआती वर्षों में लोगों का भरोसा हासिल करने का वैधानिक प्रावधान है। इसका कभी इस्तेमाल नहीं किया गया या इसका इस्तेमाल कभी भी मार्केटिंग के साधन के रूप में या एलआईसी को बेजा लाभ देने के लिए नहीं हुआ।’

कंपनी ने कहा, ‘एलआईसी का बीमा क्षेत्र में नेतृत्व पूरी तरह से उसके पॉलिसीधारकों के विश्वास पर है। कंपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाओं, अपनी वित्तीय मजबूती और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। एलआईसी अपने 69 साल से ज्यादा की परंपरा के बूते भारत के 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को प्रतिबद्ध और व्यावसायिक तरीके से सेवाएं मुहैया करवा रही है।’ 

यूएसटीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सरकारी बीमा कंपनियों पर निजी कंपनियों की तरह कानून और ‘विवेकपूर्ण पर्यवेक्षण’ लागू नहीं होता है और उन्हें विभिन्न सरकारी गारंटी का फायदा मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार एलआईसी की हरेक पॉलिसी पर सॉवरिन गारंटी देती है। इसका परिणाम यह है कि कई ग्राहक निजी बीमा कंपनियों की जगह एलआईसी की पॉलिसियों को खरीदने के विकल्प को चुनते हैं। इससे एलआईसी को अनुचित प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलता है। 

इस पर एलआईसी ने कहा कि यूएसटीआर का नजरिया भारत के बीमा विनियमन और एलआईसी की अधूरी समझ पर आधारित है। उसने कहा, ‘हम भारत में वित्तीय समावेशन और पॉलिसीधारकों की सुरक्षा में एलआईसी की भूमिका और योगदान की अधिक संतुलित और तथ्यपरक सराहना का आग्रह करते हैं।’ 

First Published - April 4, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट