facebookmetapixel
Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर

अदाणी समूह में LIC का निवेश कुल AUM का एक प्रतिशत से कम

अदाणी समूह की कंपनियों में LIC के निवेश का सरकार ने किया खुलासा

Last Updated- February 13, 2023 | 11:44 PM IST
Rs.2000 note
Shutter Stock

अदाणी समूह कंपनियों में LIC का निवेश 31 दिसंबर, 2022 तक डेट और इक्विटी के तौर पर 35,917.31 करोड़ रुपये था, जो उसकी 41.66 लाख करोड़ रुपये की कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (AUM) का महज 0.97 प्रतिशत है। यह खुलासा वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने सोमवार को लोकसभा में किया।

कांग्रेस के मनीष तिवारी द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कराड ने यह भी कहा कि सरकार के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि अदाणी समूह कंपनियों में उनका निवेश भी काफी कम है।

उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नैशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का अदाणी समूह कंपनियों में 31 जनवरी तक 347.64 करोड़ रुपये का निवेश था, जो सभी पांचों कंपनियों की कुल AUM का महज 0.14 प्रतिशत है।’

तिवारी ने सरकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा अदाणी कंपनियों को दिए गए ऋणों की भी जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में कराड ने कहा कि न तो RBI और न ही किसी अन्य बैंक को ऋण जानकारी का खुलासा करना है, क्योंकि ऐसी जानकारी RBI Act की धारा 45E के तहत गोपनीय समझी गई है।

लिखित जवाब में कहा गया, ‘इसके अलावा RBI Act की धारा 45NB में यह कहा गया है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा सौंपी जाने वाली किसी जानकारी को गोपनीय समझा जाएगा और इसका प्रकाशन या खुलासा नहीं किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : NCLT ने Yes Bank की याचिका स्वीकार की, Zee Learn के खिलाफ दिवाला कार्रवाई का निर्देश

इसमें कहा गया कि ऐक्जिम बैंक, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक, नैशनल हाउसिंग बैंक, नैशनल बैंक फॉर फाइनैंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और नैशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर ऐंड रूरल डेवलपमेंट जैसे वित्तीय संस्थानों को संबद्ध जानकारियों का खुलासा करने की अनुमति नहीं दी गई है।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि नियामकों को अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद से अवगत करा दिया गया है और इसकी जांच चल रही है।

First Published - February 13, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट