कंपनियां

LIC: कम रेट पर टैक्स चुकाने के लिए इंश्योरेंस कंपनी को मिला 37000 रुपये का GST नोटिस

पहले भी, LIC को GST अधिकारियों से अक्टूबर में 84 करोड़ रुपये और सितंबर में 290 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- October 11, 2023 | 11:34 AM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को करीब 37000 रुपये के GST कलेक्शन के लिए डिमांड ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को बताया कि उसे यह डिमांड ऑर्डर 2019-2020 की मूल्यांकन अवधि (assessment period) में कुछ इनवाइस में 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत टैक्स का पेमेंट करने के लिए मिला है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, श्रीनगर के राज्य अधिकारी ने जीवन बीमाकर्ता पर 10462 रुपये का GST, 20000 रुपये का जुर्माना और 6382 रुपये का ब्याज यानी कुल मिलाकर 36844 रुपये लगाया है।

पहले भी LIC को मिल चुका है नोटिस

सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता ने कहा कि इस एक्शन से LIC की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।

पहले भी, LIC को GST अधिकारियों से अक्टूबर में 84 करोड़ रुपये और सितंबर में 290 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला।

LIC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अक्टूबर में उसे कई मूल्यांकन वर्षों (multiple assessment years) के लिए 84 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जुर्माना मिला था। वर्ष 2012-13 के लिए, टैक्स अथॉरिटी ने 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, 2018-19 के लिए यह 33.82 करोड़ रुपये था, जबकि मूल्यांकन वर्ष 2019-2020 के लिए जुर्माना 37.58 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, सितंबर में LIC को 166.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की एक और टैक्स डिमांड नोटिस मिली जिसमें 107.05 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्याज लगाया गया और 16.67 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना। यानी सितंबर में एलआईसी को कुल मिलाकर 2,90,49,22,609 रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला।

चढ़े शेयर

मंगलवार सुबह 11: 18 बजे, भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.63 प्रतिशत बढ़कर 639.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

First Published : October 11, 2023 | 11:34 AM IST