कंपनियां

LIC को आयकर विभाग से 21,740 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला

LIC: रिफंड 7 साल में पॉलिसीधारकों को दिए गए बोनस से संबंधित है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 16, 2024 | 7:04 PM IST

LIC को 15 फरवरी, 2024 को आयकर विभाग से 21,740.77 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड प्राप्त हुआ।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, “भारतीय जीवन बीमा निगम को आकलन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए रिफंड आदेश प्राप्त हुए थे। रिफंड की कुल राशि 25,464.46 करोड़ रुपये थी।”

कुल राशि में से आयकर विभाग ने टैक्स रिफंड के 21,740.77 करोड़ रुपये जारी किए, LIC शेष राशि का इंतजार कर रही है। LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि उन्हें वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक शेष रुपये मिलने की उम्मीद है। यह पैसा पिछले सात सालों में पॉलिसीधारकों को दिए गए बोनस से संबंधित है।

Also Read: बीमा कवरेज गांवों में बढ़ाने की तैयारी, पहले साल में 25,000 ग्राम पंचायतों को शामिल करना जरूरी: IRDAI

मोहंती ने कहा कि वे इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस तिमाही में आयकर विभाग से रिफंड मिल जाएगा।

First Published : February 16, 2024 | 7:04 PM IST