LIC को 15 फरवरी, 2024 को आयकर विभाग से 21,740.77 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड प्राप्त हुआ।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, “भारतीय जीवन बीमा निगम को आकलन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए रिफंड आदेश प्राप्त हुए थे। रिफंड की कुल राशि 25,464.46 करोड़ रुपये थी।”
कुल राशि में से आयकर विभाग ने टैक्स रिफंड के 21,740.77 करोड़ रुपये जारी किए, LIC शेष राशि का इंतजार कर रही है। LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि उन्हें वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक शेष रुपये मिलने की उम्मीद है। यह पैसा पिछले सात सालों में पॉलिसीधारकों को दिए गए बोनस से संबंधित है।
मोहंती ने कहा कि वे इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस तिमाही में आयकर विभाग से रिफंड मिल जाएगा।