facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

LIC ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 24 घंटे में बेचीं 5.88 लाख से ज्यादा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

इस पहल की अगुवाई LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने की थी, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को हर LIC एजेंट से कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी।

Last Updated- May 24, 2025 | 4:12 PM IST
LIC Guinness World Record

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ही दिन में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसी (life insurance policies) बेचने के लिए आधिकारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GUINNESS WORLD RECORDS) का खिताब हासिल कर लिया है। यह भारतीय बीमा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। LIC ने यह उपलब्धि 20 जनवरी 2025 को हासिल की थी। LIC ने अब इसे “मैड मिलियन डे” का नाम दिया है।

LIC ने केवल 24 घंटे में बेचीं 5.88 लाख से ज्यादा पॉलिसी

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत भर के 4,52,839 एलआईसी एजेंट्स ने मिलकर 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी केवल 24 घंटे में जारी कीं। यह असाधारण संख्या जीवन बीमा क्षेत्र में एजेंट उत्पादकता का एक नया वैश्विक मानक स्थापित करती है। कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Also read: RBI का रिकॉर्ड ₹2.69 लाख करोड़ डिविडेंड: GDP के 4.2% तक घटेगा फिस्कल डेफिसिट, ₹70,000 करोड़ तक बढ़ेगा खर्च, ऐसी दिखेगी RBI की बैलेंस शीट: SBI Ecowrap 

LIC ने इस असाधारण उपलब्धि को अपनी विशाल एजेंसी नेटवर्क की “अटूट निष्ठा, दक्षता और अथक कार्य नैतिकता” को समर्पित बताया है। इस पहल की अगुवाई LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने की थी, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को हर LIC एजेंट से कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी। यह अभियान पूरे देश में एजेंट्स की भागीदारी को प्रेरित करने में सफल रहा और इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि का आधार बना।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मोहंती ने LIC के ग्राहकों, एजेंट्स और कर्मचारियों का आभार जताया और कहा, “उनके असाधारण प्रदर्शन को अब वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल चुकी है।” इस रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा 24 मई 2025 को मुंबई स्थित LIC के केंद्रीय कार्यालय से की गई।

LIC ने FY25 में नई पॉलिसियों से कमाए ₹2.27 लाख करोड़

LIC ने FY25 के लिए अपने नए बिजनेस प्रीमियम में ₹2,26,669.91 करोड़ की राशि हासिल की है। इस आंकड़े में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा व्यक्तिगत प्रीमियम का है, जो ₹62,404.58 करोड़ रहा। यह LIC के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो 10 सालों में प्राप्त किए गए डेटा के अनुसार जीवन बीमा उद्योग में सबसे अधिक व्यक्तिगत प्रीमियम है। इस वृद्धि ने LIC को जीवन बीमा बाजार में और भी मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।

Also read: Monsoon Update: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से आठ दिन पहले दी दस्तक, केरल में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर

LIC की बाजार हिस्सेदारी 57.05%

भारतीय जीवन बीमा उद्योग में LIC की कुल बाजार हिस्सेदारी 57.05% है। इसका मतलब है कि LIC भारतीय जीवन बीमा के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। यह डेटा दिखाता है कि LIC का बाजार में दबदबा बरकरार है।

First Published - May 24, 2025 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट