नजर के चश्मे बेचने वाली सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी लेंसकार्ट ने सीधे ग्राहकों को सेवा देने वाले जापानी आईवेयर ब्रांड ओनडेज इंक में बहुलांश हिस्सेदारी ले ली है। यह सौदा पूरा होने पर लेंसकार्ट एशिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन आईवेयर रिटेलर बन जाएगी।
इस सौदे के साथ ही लेंसकार्ट की पहुंच भारत, सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया और जापान सहित 13 एशियाई बाजारों तक हो जाएगी। हालांकि कंपनियों ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार सौदा करीब 40 करोड़ डॉलर में हुआ है और ओनजेड में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली एल कैटरटन एशिया तथा मित्सुई ऐंड कंपनी इससे बाहर हो जाएंगी। ओनडेज की स्थापना करने वाले मुख्य कार्याधिकारी शूजी तानाका और मुख्य परिचालन
अधिकारी ताके उमियामा कंपनी के शेयरधारक बने रहेंगे तथा ओनडेज इंक की प्रबंधन टीम का नेतृत्व करेंगे। लेंसकार्ट के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्याधिकारी पीयूष बंसल ने कहा, ‘ओनडेज के साथ हम आईवेयर को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम और करीब आ जाएंगे। मैं शूजी और ताके को पांच साल से भी ज्यादा अरसे से जानता हूं। हम साथ मिलकर नई ऊंचाइयां छू सकते हैं।’
लेंसकार्ट हर साल 1 करोड़ से अधिक चश्मे (आईवेयर) ग्राहकों को बेचती है और इसके ऐप को 2 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। घर जाकर नजर जांचने के लिए इसके पास 300 प्रतिनिधि हैं और भारत, सिंगापुर तथा दुबई में इसके 1,100 से अधिक स्टोर हैं। 2021 में कंपनी ने साल भर पहले के मुकाबले 65 फीसदी की दर से वृद्धि की थी और 2022 में इसकी वृद्धि 50 फीसदी रहने की उम्मीद है।
लेंसकार्ट तकनीक और आपूर्ति श्रृंखला के ऑटोमेशन पर काफी निवेश कर रही है और ओनडेज ने ग्राहकों के विविध अनुभव के आधार पर डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर आईवेयर ब्रांड विकसित किया है। लेंसकार्ट के पास 300 इंजीनियरों की टीम है, जिनकी संख्या वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 500 होने की उम्मीद है, जो ब्रांड को ऑनलाइन और ऑफलाइन पैठ बनाने में मदद करेगी।
इस अधिग्रहण से लेंसकार्ट को प्रीमियम श्रेणी में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। ओनडेज का परिचालन अलग ब्रांड के तौर पर जारी रहेगा। लेंसकार्ट भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में मिड-प्रीमियम श्रेणी में विस्तार करना जारी रखेगी और ओनडेज प्रीमियम श्रेणी में ग्राहकों को सेवाएं देगी।
ओनडेज के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी शूजी तनाका ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि महामारी के बाद अगले चरण की वृद्धि में डिजिटल बदलाव की अहम भूमिका होगी और लेंसकार्ट जैसे विशेषज्ञ साझेदार के साथ काम करने को लेकर हम उत्साहित हैं।’