facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के ₹3,330 करोड़ के लोन पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

लोन पोर्टफोलियो का अनुमानित मूल्य ₹4,100 करोड़ था, लेकिन ग्राहकों के कर्ज अदायगी के कारण रकम घटी

Last Updated- January 23, 2025 | 10:58 PM IST
Kotak mahindra bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के 3,330 करोड़ रुपये के पर्सनल लोन पोर्टफोलियो की खरीद का सौदा पूरा कर लिया। अधिग्रहीत पूल में रकम अक्टूबर 2024 में हुए सौदे की घोषणा के समय 4,100 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है क्योंकि कई ग्राहकों ने इस बीच कर्ज का भुगतान कर दिया। पर्सनल लोन असुरक्षित खुदरा कर्ज का हिस्सा है। दिसंबर 2024 में शुद्ध उधारी में रिटेल माइक्रोक्रेडिट समेत असुरक्षित खुदरा कर्ज की कोटक के शुद्ध अग्रिम में हिस्सेदारी 10.5 फीसदी थी।

कोटक एएमसी ने जुटाए 250 करोड़ रु.

कोटक ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स ने 1,600 करोड़ रुपये के कोटक लाइफ साइंसेज फंड के बंद होने की घोषणा की है। कैटिगरी-2 ऑल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड के तौर पर वर्गीकृत इस फंड ने फैमिली ऑफिस, अल्ट्रा एचएनआई, उद्योग के दिग्गज और संस्थागत निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

कोटक ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजर्स के निदेशक (प्राइवेट इक्विटी) आशिष रंजन ने कहा कि लाइफ साइंस मुख्य क्षेत्र है जहां फर्म कंपनी के जीवन काल – शुरुआती, वृद्धि और बाद के चरण – में पूंजी लगाती है। कोटक लाइफ साइंसेज फंड उन कंपनियों को समर्थन देने पर ध्यान देगा जो अगले 10 साल में बनने के लिए तैयारी कर रही हों और जहां इरादा वृद्धि के शुरुआती दिनों में कंपनियों को सहारा देने का है और पूंजी के निवेश से उनकी प्रगति रफ्तार पकड़ सकती है।

(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - January 23, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट