facebookmetapixel
CJI गवई ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश कीSIP में पैसा डालते-डालते थक गए? वैल्यू रिसर्च ने बताया क्यों नहीं बढ़ रहा आपका पैसा20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रमNBFCs के लिए टू-व्हीलर फाइनेंस सेक्टर में 18-19% ग्रोथ की उम्मीद, प्रीमियम बाइक की मांग बढ़ी: रिपोर्टRBI दिसंबर में देगा तोहफा? अर्थशास्त्रियों ने कहा – लोन होगा सस्ता, GDP ग्रोथ में आएगी और तेजीVodafone Idea को बड़ी राहत! SC ने केंद्र को दी AGR मामले की समीक्षा करने की छूट; शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई परLensKart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा ₹7,278 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹382-₹402 तय; जानिए हर डीटेलPMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

केसोराम को 18 महीने में लाभ में आने की उम्मीद, बिड़ला ग्रुप की कंपनी अपना रही ये दो स्ट्रैटेजी

वित्त वर्ष 23 में केसोराम ने एकल आधार पर 115.67 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ नुकसान दर्ज किया

Last Updated- June 14, 2023 | 11:47 PM IST
India Ratings report on capital expenditure
Business Standard

बी के बिड़ला ग्रुप की कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) अगले 18 महीने में लाभ में आने की खातिर दो तरह की रणनीति पर काम कर रही है।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को आयोजित कंपनी की सालाना आम बैठक के बाद बातचीत में कहा, बैलेंस शीट को मजबूती के लिए दो अहम चीज ब्लेंडेड सीमेंट में इजाफा और पुराने कर्ज के बदले नया कर्ज लेना है।

वित्त वर्ष 23 में केसोराम ने एकल आधार पर 115.67 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ नुकसान दर्ज किया। कंपनी की कुल आय 3,603.93 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 22 में शुद्ध‍नुकसान 130.01 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 70 लाख टन से ज्यादा का आंकड़ा हासिल किया। ब्लेंडेड सीमेंट बिक्री की हिस्सेदारी 54 फीसदी रही।

राधाकृष्णन ने कहा, इस साल ब्लेंडेड सीमेंट की हिस्सेदारी बढ़ाकर 60 फीसदी करने और धीरे-धीरे इसे 80 फीसदी पर ले जाने की योजना है।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी का एबिटा (EBITDA) 371.22 करोड़ रुपये रहा, लेकिन वित्तीय लागत 422.78 करोड़ रुपये रही। केसोराम का कुल कर्ज करीब 1,700 करोड़ रुपये है।

राधाकृष्णन ने कहा, परिचालन में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे आगे ब्याज दरें कम होंगी। साथ ही परिचालन में सुधार के लिए कंपनी को उच्च मार्जिन की ओर बढ़ना होगा।

Also read: चीन से सप्लाई चेन हटने से भारत को होगा सबसे ज्यादा फायदा

उद्योग के रुख के साथ कंपनी का प्रदर्शन भी बढ़ी इनपुट लागत, खास तौर से ईंधन लागत के कारण प्रभावित हुआ, जिसका भार पूरी तरह से ग्राहकों पर नहीं डाला जा सकता।

केसोराम इस साल 80 लाख टन के वॉल्यूम का लक्ष्य लेकर चल रही है। राधाकृष्णन ने कहा, परिचालन में पूरी ऊर्जा झोंकना और बेहतर प्रदर्शन जरूरी है, बाकी चीजें स्वत: हो जाएंगी।

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य कर्ज को पहले घटाकर 1,200 करोड़ रुपये पर लाने का होगा। मजबूत बैलेंस शीट से कंपनी को कम लागत पर पूंजी आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

Also read: 2027 तक दूसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्ता के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत

मध्यम अवधि के लिए कंपनी की बढ़त की योजना भी है। अगले पांच साल में केसोराम 1.5 करोड़ टन क्षमता चाह रही है, जो अभी करीब 1 करोड़ टन है।

कंपनी की कर्नाटक (सेदाम) और तेलंगाना (बसंतनगर) की विनिर्माण इकाई चूना पत्थर के भंडार के करीब है।

First Published - June 14, 2023 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट