शेयर मार्केट में आज यानी 6 मार्च को यस बैंक के शेयर फोकस में हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में निवेश किया है। जिसका लॉक-इन पीरियड आज यानी 6 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है।
ऐसे में इस बात पर निगाहें है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद क्या यस बैंक का साथ छोड़ेंगे या नहीं?
बता दें, सोमवार सुबह यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर फिर से हरे निशान के ऊपर ट्रेड करने लगे। 10.40 मिनट पर यस बैंक एक शेयर का भाव बीएसई में 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.97 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
SBI के अलावा इन बैंकों का भी समाप्त हो रहा है लॉक इन पीरियड
स्टेट बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अगर ये सभी बैंक लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद प्रॉफिट बुक करते हैं तो यस बैंक के लिए नया संकट पैदा सकता है।
गौरतलब है कि इन सभी बैंकों ने यस बैंक में तब निवेश किया था जब कंपनी के एक शेयर का भाव 10 रुपये था। यानी इन 3 सालों में इन बैंकों को 60 प्रतिशत से अधिका का फायदा हुआ है।