facebookmetapixel
इंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतानअगले माह चीनी के निर्यात पर फैसलाGold-Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, वायदा बाजार में नरमीएनसीएलटी के 50 नए कोर्ट खुलेंगे!

Zerodha के ग्राहकों के डिमैट अकाउंट्स में 5.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की होल्डिंग: कामथ

Zerodha ने FY24 में ₹4,700 करोड़ का मुनाफा कमाया, तकनीकी समस्याओं पर दिया स्पष्टीकरण

Last Updated- September 25, 2024 | 4:41 PM IST
Zerodha

Zerodha के को-फाउंडर नितिन कामथ ने बुधवार को खुलासा किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में ब्रोकरेज फर्म ने ₹4,700 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इसके अलावा, Zerodha के ग्राहकों के डिमैट अकाउंट्स में ₹5.66 लाख करोड़ से ज्यादा की होल्डिंग्स हैं।

कामथ ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, “हमारी नेटवर्थ ग्राहकों के फंड का 40 प्रतिशत से अधिक है, जो हमें न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के सबसे सुरक्षित ब्रोकर्स में से एक बनाता है।”

कामथ ने यह भी बताया कि “हमारे ग्राहकों ने ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का अप्राप्त मुनाफा (unrealised gains) कमाया है।” उन्होंने इस बढ़त का कारण तेजी से बढ़ते बुल मार्केट, खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, IPO बाजार की मजबूती और ग्राहकों के भरोसे को बताया।

FY24 के दौरान Zerodha की कुल आय ₹8,320 करोड़ रही। कामथ ने कहा कि कंपनी अब अपने राजस्व के लिए फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) पर निर्भरता कम करने पर फोकस करेगी।

Zerodha के एक्टिव अकाउंट्स की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट

Zerodha ने बताया कि इसके हालिया यूजर्स में से कई टियर-2 और टियर-3 शहरों से थे। कंपनी ने कहा, “हालांकि हमारे एक्टिव अकाउंट्स (वह ग्राहक जिन्होंने साल में कम से कम एक बार ट्रेड किया) की बाजार हिस्सेदारी अच्छी है, लेकिन यह पिछले दो सालों में कम हुई है। हमें लगता है कि इसका कारण अकाउंट खोलने के लिए फीस लेना था, जिसे हमने अब मुफ्त कर दिया है।”

Zerodha ने तकनीकी समस्याओं पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, कई Zerodha यूजर्स ने ऐप इस्तेमाल करते समय तकनीकी समस्याओं की शिकायत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Zerodha ने कहा कि वह अपने सिस्टम की स्टेबिलिटी और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। कंपनी के अनुसार, अक्टूबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच प्लेटफॉर्म पर पांच तकनीकी इश्यू सामने आए, जिनमें सबसे लंबा व्यवधान 6 नवंबर 2023 को हुआ, जो 44 मिनट तक चला और 3.5% ग्राहकों को प्रभावित किया।

यह घटना सभी रिपोर्ट की गई समस्याओं में सबसे अधिक असरदार थी। अन्य घटनाओं में 2% से कम ग्राहकों पर असर पड़ा। कंपनी की कुल टीम का साइज 1,200 कर्मचारियों का है।

First Published - September 25, 2024 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट