facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्ड बनायासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

Zerodha के ग्राहकों के डिमैट अकाउंट्स में 5.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की होल्डिंग: कामथ

Zerodha ने FY24 में ₹4,700 करोड़ का मुनाफा कमाया, तकनीकी समस्याओं पर दिया स्पष्टीकरण

Last Updated- September 25, 2024 | 4:41 PM IST
Zerodha

Zerodha के को-फाउंडर नितिन कामथ ने बुधवार को खुलासा किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में ब्रोकरेज फर्म ने ₹4,700 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इसके अलावा, Zerodha के ग्राहकों के डिमैट अकाउंट्स में ₹5.66 लाख करोड़ से ज्यादा की होल्डिंग्स हैं।

कामथ ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, “हमारी नेटवर्थ ग्राहकों के फंड का 40 प्रतिशत से अधिक है, जो हमें न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के सबसे सुरक्षित ब्रोकर्स में से एक बनाता है।”

कामथ ने यह भी बताया कि “हमारे ग्राहकों ने ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा का अप्राप्त मुनाफा (unrealised gains) कमाया है।” उन्होंने इस बढ़त का कारण तेजी से बढ़ते बुल मार्केट, खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, IPO बाजार की मजबूती और ग्राहकों के भरोसे को बताया।

FY24 के दौरान Zerodha की कुल आय ₹8,320 करोड़ रही। कामथ ने कहा कि कंपनी अब अपने राजस्व के लिए फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) पर निर्भरता कम करने पर फोकस करेगी।

Zerodha के एक्टिव अकाउंट्स की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट

Zerodha ने बताया कि इसके हालिया यूजर्स में से कई टियर-2 और टियर-3 शहरों से थे। कंपनी ने कहा, “हालांकि हमारे एक्टिव अकाउंट्स (वह ग्राहक जिन्होंने साल में कम से कम एक बार ट्रेड किया) की बाजार हिस्सेदारी अच्छी है, लेकिन यह पिछले दो सालों में कम हुई है। हमें लगता है कि इसका कारण अकाउंट खोलने के लिए फीस लेना था, जिसे हमने अब मुफ्त कर दिया है।”

Zerodha ने तकनीकी समस्याओं पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, कई Zerodha यूजर्स ने ऐप इस्तेमाल करते समय तकनीकी समस्याओं की शिकायत की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Zerodha ने कहा कि वह अपने सिस्टम की स्टेबिलिटी और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। कंपनी के अनुसार, अक्टूबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच प्लेटफॉर्म पर पांच तकनीकी इश्यू सामने आए, जिनमें सबसे लंबा व्यवधान 6 नवंबर 2023 को हुआ, जो 44 मिनट तक चला और 3.5% ग्राहकों को प्रभावित किया।

यह घटना सभी रिपोर्ट की गई समस्याओं में सबसे अधिक असरदार थी। अन्य घटनाओं में 2% से कम ग्राहकों पर असर पड़ा। कंपनी की कुल टीम का साइज 1,200 कर्मचारियों का है।

First Published - September 25, 2024 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट