कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी ने हिकल लिमिटेड के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में अमित कल्याणी की दोबारा नियुक्ति से संबंधित इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (आईआईएएस) द्वारा की गई नकारात्मक मतदान सिफारिश पर आपत्ति जताई।
11 सितंबर की रिपोर्ट में मतदान सलाहकार फर्म ने 1994 से एक पारिवारिक व्यवस्था को लेकर हिकल में दो प्रवर्तक समूहों के बीच चल रहे विवाद से संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए प्रस्तावों के खिलाफ मतदान की सलाह दी थी। कल्याणी इन्वेस्टमेंट की हिकल में 31.36 फीसदी हिस्सेदारी है और कंपनी ने तर्क दिया है कि आईआईएएस द्वारा संदर्भित विवाद, दोबारा नियुक्ति को लेकर सिफारिश तक पहुंचने के लिए एक अहम कारक नहीं हो सकता है।
फर्म ने बताया कि आईआईएएस ने पहले सितंबर 2023 में कल्याणी की दोबारा नियुक्ति का समर्थन किया था, भले ही उस समय विवाद चल रहा था और तब से कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि अमित कल्याणी विवादित पारिवारिक व्यवस्था के हस्ताक्षरकर्ता नहीं हैं और उन्हें कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी और बीएफ इन्वेस्टमेंट के चेयरमैन के रूप में उनकी भूमिकाओं के कारण केवल फिड्यूशरी के तौर पर शामिल किया गया है। उनके खिलाफ कोई कानूनी आदेश जारी नहीं किया गया है और तत्काल कोई अदालती सुनवाई निर्धारित नहीं है।
कल्याणी इन्वेस्टमेंट ने जोर देकर कहा कि अमित कल्याणी 2012 से हिकल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और दैनिक कार्यों या कंपनी की किसी भी समिति में उनकी कोई भूमिका नहीं रही है। हिकल की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति और बोर्ड ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी पेशेवर रूप से संचालित होती है और बोर्ड के फैसले इस विवाद से अप्रभावित रहते हैंष कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में ये बातें कही है।
कल्याणी इन्वेस्टमेंट ने आईआईएएस से अमित कल्याणी की दोबारा नियुक्ति के लिए अपनी नकारात्मक मतदान अनुशंसा पर फिर से विचार करने का आग्रह किया। इसने स्टेकहोल्डर एम्पावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) की एक अन्य रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें अमित कल्याणी की फिर से नियुक्ति पर कोई बड़ी चिंता न होने का हवाला देते हुए समर्थन में मतदान की सिफारिश की गई है।