कंपनियां > कल्याणी फोर्ज करेगी उत्पादन बंद
मांग में आई गिरावट की वजह से कल्याणी फोर्ज अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद करेगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि 13 और 14 जनवरी को और 23 से 25 जनवरी को गर्म फोर्जिंग और धातु फॉर्म में उत्पादन बंद रहेगा।