आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 10.34 फीसदी बढ़कर 148.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तीमाही में 134.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की एकीकृत आय तीसरी तीमाही में 13.06 फीसदी बढ़कर 3,884.09 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,435.39 करोड़ रुपये थी।
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद शादियों के सीजन की मांग के कारण सभी बाजारों में राजस्व बढ़ा है और शोरूम में ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।’ उन्होने कहा कि हाल ही में कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 52 शोरूम खोलने की अपनी योजना की घोषणा की है।