facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

के कृत्तिवासन ने TCS के सीईओ का पदभार संभाला, कहा-‘आइए रोमांचक भविष्य की पटकथा लिखें’

Last Updated- June 01, 2023 | 10:29 PM IST

के कृत्तिवासन ने आज भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालते ही कर्मचारियों को ईमेल के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने कंपनी के लिए रोमांचक भविष्य की पटकथा लिखने पर जोर दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने लिखा ‘चूंकि हम टीसीएस के अगले चरण में कदम रख रहे हैं, इसलिए हम ग्राहक संबंध और दोषरहित डिलिवरी पर दृढ़ ध्यान केंद्रित करने के साथ क्लाउड, साइबर सुरक्षा, 5जी, आईओटी, जनरेटिव एआई जैसे प्रमुख और उभरते क्षेत्रों में अपना निवेश जारी रखेंगे।’

ईमेल में उन्होंने लिखा कि वह मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक की भूमिका संभालते हुए उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा ‘मैं निकट भविष्य में आपके साथ जुड़ने को उत्सुक हूं क्योंकि मैं यह नया रोमांचक सफर शुरू कर रहा हूं।’

कंपनी का शेयर गुरुवार को करीब एक प्रतिशत चढ़कर 3,323 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कृत्तिवासन मुख्य कार्याधिकारी का कार्यभार संभालने से पहले कंपनी के सबसे बड़े कार्यक्षेत्र बीएफएसआई का नेतृत्व कर रहे थे और कंपनी के साथ डिलिवरी, बिक्री, ग्राहक प्रबंधन तथा कारोबार प्रबंधन जैसी विभिन्न कारोबारी भूमिकाओं में आगे बढ़ते रहे।

उन्होंने लिखा ‘मुझे आप में से कई लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला है और शाश्वत मित्रता बनाई है, जिसे मैं सबसे ज्यादा मानता हूं। मुझे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपने कई प्रमुख ग्राहकों के साथ काम करने और गहरे ग्राहक संबंध बनाने का अवसर भी मिला है। मैं इसी मित्रता और संबंधों के बल पर इस भूमिका में कदम रख रहा हूं।’

कृत्तिवासन द्वारा यह भूमिका संभालना महत्वपूर्ण है और यह बात भी महत्वपूर्ण है कि वह फर्म के लिए क्या योजना बनाते हैं क्योंकि पिछले छह साल में हालांकि कंपनी ने विकास किया है, लेकिन विकास की रफ्तार कम हो गई है। इन्फोसिस जैसी उसकी कुछ प्रतिस्पर्धी बेहतर वृद्धि दर दिखाने में कामयाब रही हैं।

कोविड के बाद डिजिटलीकरण की मांग में अचानक उछाल की वजह से पिछले कुछेक साल के दौरान जिस उद्योग में दो अंकों की वृद्धि देखी गई है, वह अब वृद्धि दर में नरमी का सामना करना कर रहा है।

First Published - June 1, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट