facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में बड़ा निवेश करेगी JSW स्टील, कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर

निवेश की शर्तों के मुताबिक, कंपनी को साल 2030 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू में पांच करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश करना होगा।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:33 PM IST
JSW Steel will invest big in Australian company, emphasis on increasing the security of raw materials ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में बड़ा निवेश करेगी JSW स्टील, कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर

कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की खनन कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू में 66.67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि 12 अगस्त को निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी पीटीवाई लिमिटेड (एम रेस एनएसडब्ल्यू) में 66.67 फीसदी तक के अधिग्रहण की मंजूरी दी है। यह निवेश जेएसडब्ल्यू के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड) बीवी के जरिये किया जाएगा।

निवेश की शर्तों के मुताबिक, कंपनी को साल 2030 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू में पांच करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश करना होगा।

अपनी नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की सुरक्षा और लागत में कमी लाना कंपनी की मुख्य रणनीति है और यह अधिग्रहण इसी उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में लिया गया कदम है। एम रेस एनएसडब्ल्यू का स्वामित्व मैथ्यू लैटिमोर के पास है, जो एम रिसोर्सेज पीटीवाई लिमिटेड (एम रिसोर्सेज) के मालिक हैं। यह अंतरराष्ट्रीय खनन, निवेश, मार्केटिंग और ट्रेडिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया में है।

एम रेस एनएसडब्ल्यू के पास गोल्डन एम एनएसडब्ल्यू पीटीवाई लिमिटेड (गोल्डन एम) में 30 फीसदी हिस्सेदारी है। इलावारा कोल होल्डिंग्स पीटीवाई लिमिटेड (इलावारा मेटलर्जिकल कोल) के प्रस्तावित मालिक हैं, जिसके संचालन में एपिन और डेंड्रोबियम कोकिंग कोयला खदानें और ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में संबंधित बुनियादी ढांचा शामिल है।

इन खदानों में प्राइम हार्ड कोकिंग कोयले का कुल विपणन लायक भंडार 9.9 करोड़ टन है और बीते पांच वर्षों में औसतन 65 लाख टन सालाना उत्पादन हुआ है। फाइलिंग में कहा गया है कि गोल्डन एम में शेष 70 फीसदी हिस्सेदारी गोल्डन इन्वेस्टमेंट्स (ऑस्ट्रेलिया) 3 पीटीई लिमिटेड के पास है। यह गोल्डन एनर्जी ऐंड रिसोर्सेज पीटीई लिमिटेड (गियर) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

कोकिंग कोयला इस्पात निर्माण का प्रमुख कच्चा माल है। भारतीय इस्पात निर्माताओं की कोकिंग कोयले की जरूरत ज्यादातार आयात के जरिये पूरी की जाती हैं। साल 2030 तक 5 करोड़ टन स्टील निर्माण की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही जेएसडब्ल्यू स्टील कच्चे माल की सुरक्षा बढ़ा रही है।

First Published - August 12, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट