सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने मार्च तिमाही में उम्मीद से कम समेकित शुद्घ लाभ दर्ज किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्घ लाभ 4,198 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में महज 231 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 26,456 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 51 प्रतिशत तक की वृद्घि है। तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री योग्य इस्पात बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत तक की वृद्घि के साथ 40.6 लाख टन रही। वैश्विक सुधार से घरेलू परिचालन के लिए समीक्षाधीन अवधि में निर्यात को भी मदद मिली और यह सालाना आधार पर 21 प्रतिशत तक बढ़ा, जबकि पूर्ववर्ती तिमाही में यह आंकड़ा 10 प्रतिशत था।
ब्लूमबर्ग के अनुमानों के अनुसार, कंपनी की शुद्घ बिक्री मार्च तिमाही में 26,009 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्घ लाभ 4,324 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
कंपनी ने कहा कि हालांकि चौथी तिमाही में मांग बढ़ी, लेकिन देश में कोविड-19 की दूसरी लहर से धारणा प्रभावित हुई है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में स्थानीय तौर पर लॉकडाउन बना हुआ है। तिमाही के लिए कंपनी का परिचालन एबिटा स्टैंडएलॉन आधार पर 8,021 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि से 149 प्रतिशत तक ज्यादा है। कंपनी को अनुकूल उत्पाद मिश्रण और इस्पात कीमतों में तेजी के रुझान से मदद मिली।
मार्च तिमाही और 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए असाधारण मदों की वजह से 83 करोड़ रुपये के प्रावधान को बढ़ावा मिला। यह प्रावधान अमेरिकी कोयला व्यवसाय से संबद्घ था।
कंपनी का शुद्घ कर्ज-पूंजी अनुपात तिमाही के अंत में 1.14 गुना पर दर्ज किया गया, जो 2020 की चौथी तिमाही के अंत में 1.48 गुना था। कंपनी ने कहा है कि पूंजीगत खर्च/अधिग्रहण से संबंधित खर्च के बाद भी कर्ज स्तर 858 करोड़ रुपये तक नीचे आ गया।
एग्जिम बैंक का शुद्ध लाभ 104 फीसदी बढ़ा
एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एग्जिम बैंक) ने मार्च में समाप्त वित्त्त वर्ष में 254 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो एक साल पहले के 124 करोड़ रुपये के मुकाबले 104.8 फीसदी ज्यादा है। बैंक की लोनबुक 4.43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2021 में 1,03,851 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीएस