जेएसडब्ल्यू स्टील 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:32 AM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर ऐंड स्टील के अपने अधिग्रहण को वित्त पोषित करने और पुराने ऋणों को पुनर्वित्त करने के लिए 1 अरब डॉलर की रकम जुटाने की योजना बनाई है।
एक बैंकिंग अधिकारी ने कहा कि कंपनी के साथ आरबीआई से जरूरी मंजूरियों के संबंध में बातचीत चल रही है। एक बैंकर ने कहा कि यह निर्गम इस महीने के शुरू में पेश किया जाएगा।
बढ़ती इस्पात कीमतों और ऊंचे उत्पादन की मदद से जेएसडब्ल्यू स्टील ने दिसंबर तिमाही में 19,329 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,829 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का शेयर 410 रुपये पर कारोबार कर रहा है और उसका कुल बाजार मूल्यांकन 99,420 करोड़ रुपये पर है।
बैंकरों का कहना हैकि कंपनी अपने भूषण पावर ऐंड स्टील अधिग्रहण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रही है और अधिग्रहण के लिए डॉलर बॉन्डों की रकम का इस्तेमाल करेगी।
बैंकरों का कहना है कि कई अन्य कंपनियां भी वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले कोष उगाही के लिए डॉलर बॉन्ड के विकल्प पर ध्यान दे रही हैं। एक बैंकर ने कहा, ‘वैश्विक बाजारों में पर्याप्त नकदी है और निवेशक अच्छी कंपनियों में निवेश की संभावना तलाश रहे हैं।’

First Published : February 9, 2021 | 12:00 AM IST