facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

JSW Group ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगा 65,000 करोड़ रुपये का निवेश, मिलेगी 30 हजार नौकरियां

JSW की एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एक एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग स्टील फैसिलिटी, जेटी, पावर प्लांट और सीमेंट यूनिट होंगी।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:26 PM IST
JSW Energy

JSW’s integrated steel complex in Odisha: जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Steel and JSW group ) की यूनिट्स मिलकर ओडिशा में एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने जा रही हैं। स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह इस प्लांट को स्थापित करने के लिए 65,000 करोडड़ रुपये का निवेश करेगी। यह खर्च कई फेज में किया जाएगा।

एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एक एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग स्टील फैसिलिटी, जेटी, पावर प्लांट और सीमेंट यूनिट होंगी। जेएसडब्ल्यू के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी, जिसमें JSW group के चेयरमैन सज्जन जिंदल और JSW सीमेंट और JSW पेंट्स के प्रबंध निदेशक (MD) पार्थ जिंदल भी शामिल हुए।

होगा सबसे बड़ी क्षमता वाला पहला स्टील प्लांट

सज्जन जिंदल ने X पर पोस्ट किया कि आज JSW Steel के लिए एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि हम ओडिशा राज्य के पारादीप में लंबे समय से प्रतिष्ठित स्टील प्लांट की आधारशिला रख रहे हैं। यह 13.2 मिलियन टन की सबसे बड़ी क्षमता वाला पहला स्टील प्लांट होगा।

बढ़ेगा रोजगार

कंपनी ने कहा कि JSW Steel की एंटिग्रेटेड ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट से करीब 30,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियों मिलेंगी, जिसकी वजह से क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

ग्रीनफील्ड स्टील कॉम्प्लेक्स जगतसिंहपुर जिले के इरासामा तहसील में आने वाले ढिनकिया नुआगांव और गडाकुजंगा में स्थापित किया जाएगा। ओडिशा के औद्योगिक विकास निगम (IDCO) ने एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए JSW को 2,958 एकड़ जमीन दी है, जिसमें कुल प्रोजेक्ट लैंड का 30 फीसदी हिस्सा वनों और जल निकायों के संरक्षण के लिए सुरक्षित होगा।

Posco को मिलनी थी जमीन, मिल गई JSW को

प्रोजेक्ट के लिए जमीन पहले साउथ कोरियन स्टील कंपनी पॉस्को (Posco) के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन यह परियोजना भूमि अधिग्रहण के विरोध में फंस गई और आगे नहीं बढ़ पाई।

स्टील के अलावा JSW का और क्या है प्लान?

स्टील प्लांट के अलावा, JSW के प्रोजेक्ट्स में बिजली आवश्यकताओं को जनरेट करने और सप्लाई करने के लिए कैप्टिव पावर प्लांट, कार्गो-हैंडलिंग कैपासिटी के साथ कैप्टिव जेटी, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और टाउनशिप शामिल हैं।

JSW Steel पहले से ही विस्तार प्रोजेक्ट्स में विस्तार कर रही है। JSW Steel ने वित्त वर्ष 2025 तक भारत में इसकी क्षमता 28.2 मिलियन टन (mt) के मौजूदा स्तर से 37 मिलियन टन तक ले जाएगी। इसने वित्त वर्ष 2031 (FY31) तक 50 मिलियन टन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

JSW Group ने ओडिशा में किया EV मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का ऐलान

स्टील मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला JSW group द्वारा ओडिशा में एक एंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और ईवी बैटरी मैन्युफैक्टरिंग फैसिलिटी स्थापित करने का ऐलान के ठीक बाद हुआ है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, JSW Group ने कटक और पारादीप में एक एंटिग्रेटेड ईवी और ईवी बैटरी मैन्युफैक्टरिंग प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। प्रोजेक्ट में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद की गई है और इससे 11,000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की संभावना है।

First Published - February 16, 2024 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट