जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने साल 2023 से बेबी पाउडर नहीं बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने पूरे विश्व में इसे नहीं बेचने फैसला किया है। कंपनी पर उपभोक्ताओं ने कई तरह का मुकदमा कर रखा है। केवल अमेरिका में ही कंपनी पर हजारों ग्राहकों द्वारा मुकदमा किया गया है। बीते कई वर्षों से कंपनी की बिक्री भी तेजी सी घटी है जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अब जाकर कंपनी ने इसकी बिक्री बंद करने का फैसला लिया है।
हजारों ग्राहकों ने की थी शिकायत
कंपनी पर हजारों ग्राहकों ने विभिन्न कारणों को लेकर मुकदमा दर्ज कर रखा है। कई लोगों का कहना है कि इस पाउडर में मिले हानिकारक फाइबर एस्बेस्टस के कारण लोगों में कैंसर होने का खतरा बढ़ रहा था। जिसके कारण लोग कंपनी के खिलाफ अदालत गये थे। हालांकि कंपनी हमेशा से इन आरोपों से इनकार करती रही है। अब जाकर कंपनी ने इसे नहीं बेचने का फैसला लिया है।
भारत में काफी चर्चित रहा है
बेबी पाउडर पूरे दुनिया में काफी चर्चित रहा है। यह छोटे बच्चों के लिए सबसे चर्चित पाउडर है। भारत में भी इसकी अच्छी मांग रही है। लेकिन अगले साल से यह बाजार में नहीं दिखेगा। ग्राहकों की कई शिकायतें आने के बाद अमेरिका ने दो साल पहले ही इसकी बिक्री पर रोक लगा दी थी।
