facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

JioCinema app ने की Netflix और Amazon को टक्कर देने की तैयारी, वॉर्नर ब्रदर्स के साथ बड़ी डील

Last Updated- April 27, 2023 | 4:19 PM IST
Jio Cinema

भारत में रिलायंस के ब्रॉडकास्ट वेंचर वायकॉम 18 ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema पर लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्में व सीरीज लाने के लिए वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के साथ एक डील की है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस डील के साथ अब वॉर्नर ब्रदर्स के साथ-साथ इसकी HBO फिल्में व सीरीज रिलायंस के JioCinema ऐप पर दर्शक देख सकेंगे। हालांकि, डील का पूरा विवरण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

जियो सिनेमा के फैंस के लिए यह एक बड़ी बात है क्योंकि अब वे सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोंस, द लॉर्ड ऑफ रिंग्स और हैरी पॉटर जैसी सीरीजों का लुत्फ उठा पाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि 31 मार्च को Disney Hotstar से हटाए जाने के बाद कई लोकप्रिय HBO शो और फिल्में भारतीय दर्शक नहीं देख पा रहे थे।

समाचार एजेंसी में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि साझेदारी एक्सक्लूज़िव होगी और इसमें JioCinema प्लेटफॉर्म पर वॉर्नर ब्रदर्स के खास कंटेंट शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि वॉर्नर ब्रदर्स….Amazon Prime Video और Disney Hotstar सहित अन्य भारतीय OTT प्लेटफॉर्म को अपने ज्यादातर लोकप्रिय फिल्में और सीरीज ऑफर नहीं कर पाएंगे।

सूत्र ने आगे कहा, “यह एक गहरा एक्सक्लूज़िव अरेंजमेंट है जिसके जरिए JioCinema भारत में वॉर्नर, एचबीओ के हर एक कंटेंट को प्राप्त कर पाएगा।”

कंपनियों ने एक बयान में कहा, “HBO ओरिजिनल, Max ओरिजिनल और वॉर्नर ब्रदर्स टेलीविजन सीरीज भारत में जियो सिनेमा पर उसी दिन प्रीमियर किए जाएंगे जिस दिन अमेरिका में प्रीमियर होंगे।”

वॉर्नर ब्रदर्स के लिए भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और कोरिया के अध्यक्ष क्लेमेंट श्वेबिग ने कहा कि यह डील दक्षिण एशिया बाजार के लिए उनकी कमिटमेंट का हिस्सा थी, क्योंकि वे अपने क्षेत्रीय व्यापार के पैमाने को और मजबूत करना चाहते हैं।

JioCinema, जो पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और फीफा वर्ल्ड कप 2022 जैसे प्रमुख स्पोर्ट्स ईवेंट की स्ट्रीमिंग के लिए पॉपुलर हो चुका है, इस कंटेंट डील के साथ और भी तेजी से ग्रो करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल 31 मार्च तक Disney Hotstar प्लेटफॉर्म पर एचबीओ के कई टॉप-रेटेड शो, जिनमें सक्सेशन भी शामिल है, भारत में प्रसारित हुए थे, लेकिन दोनों कंपनियों के बीच डील 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस वजह से भारत के दर्शक अपने पसंदीदा शो और फिल्मों को नहीं देख पा रहे थे। इस डील के साथ, जाहिर है कि वे जियो सिनेमा पर अपने फेवरेट कंटेंट को देख पाएंगे। जिसका फायदा दर्शक संख्या के लिहाज से सीधे तौर पर जियो सिनेमा को मिलेगा।

Viacom18 द्वारा की गई यह नई डील बहुत बड़ी है क्योंकि यह JioCinema के सभी लोकप्रिय शो को वापस लाएगी और इसकी लोकप्रियता को भारी बढ़ावा देगी।

JioCinema, जो मौजूदा समय में यूजर्स के लिए फ्री है, जल्द ही टैरिफ लाने की योजना बना रहा है क्योंकि वे Netflix और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म को सीधे टक्कर देने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि जियोसिनेमा प्लेटफॉर्म जल्द ही प्लान लेकर आएगा।

यह भी पढ़े: चारधाम जाने वाले श्रद्धालु उठा सकेंगे Jio की 5G सेवा का लाभ

First Published - April 27, 2023 | 4:19 PM IST

संबंधित पोस्ट