रिलायंस जियो 10 करोड़ से अधिक किफायती स्मार्टफोन मंगाने और इसके विनिर्माण पर विचार कर रही है। कंपनी के ये मोबाइल फोन गूगल के ऐंड्रॉयड तकनीक से लैस होंगे। इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए जियो ग्राहकों को इन मोबाइल फोन के साथ डेटा पैक भी देगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी दिसंबर या अगले साल के शुरू में ये मोबाइल फोन बाजार में उतार सकती है। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अबानी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भारत को अब 2जी नेटवर्क से पूरी तरह नाता तोड़कर 4जी एवं 5जी तकनीक अपनानी चाहिए। कंपनी इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर नए स्मार्टफोन उतारने की मुहिम में जुट गई है।
कुछ अग्रणी मोबाइल विनिर्माता इकाइयों (वेंडरों) के अनुसार कंपनी भारत में इन मोबाइल हैंडसेट के विनिर्माण के लिए उनसे बात कर रही है। देश में भी ऐसे मोबाइल फोन आसानी से तैयार हो सकते हैं और लावा जैसी देसी और फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी विदेशी कंपनियां स्थानीय स्तर पर इस काम को अंजाम दे सकती है। रिलायंस जियो ने कंपनी की इस पहल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। रिलायंस ने हाल में ही जियो प्लेटफॉम्र्स में गूगल को 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी 22,737 करोड़ रुपये में बेची है। कंपनी ने यह भी कहा था कि वह लोकप्रिय ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर किफायती 4जी तकनीक से लैस से स्मार्टफोन तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।
दूरसंचार क्षेत्र में 4जी नेटवर्क का बोलबाला बढऩे के बाद अब भी देश में 40 करोड़ से अधिक 2जी उपभोक्ता हैं, जो वी (वोडाफोन आइडिया), बीएसएनएल और भारत एयरटेल के साथ जुड़े हुए हैं। इस बीच, रिलायंस जियो ने हाल में ही अपने उपभोक्ताओं की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचाने की मुहिम शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के इस समय 39.9 करोड़ उपभोक्ता हैं। 2जी ग्राहकों को 4जी तकनीक पर लाने के लिए जियो 4जी फीचर फोन बाजार में लेकर आई थी। कंपनी ने 1,000 रुपये कीमत वाले इन मोबाइल फोन के साथ लोगों को डेटा की भी पेशकश की थी।
हालांकि फीचर फोन के जरिये जियो 11 करोड़ नए उपभोक्ता जोडऩे में जरूर सफल रही, लेकिन हाल के महीने में हरेक महीने नए ग्राहक जोडऩे की दर में कमी आई है। पहले कंपनी हरेक महीने 90 लाख से 1 करोड़ नए उपभोक्ता जोड़ रही थी, लेकिन यह रफ्तार अब कम होकर 30 से 40 लाख रह गई है। सीएलएसए के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4जी फीचर फोन की खेप 69 प्रतिशत तक कम होकर मात्र 1 करोड़ तक सीमित रह गई। इस समय औसत गुणवत्ता वाली 4जी एलटीई स्मार्टफोन बाजार में करीब 4,000 से थोड़ी अधिक कीमत में मिल जाते हैं, लेकिन जियो 2जी सेवा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए इससे भी कम कीमत पर मोबाइल हैंडसेट उतारना चाहती है। कंपनी की नजर उन 4जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं पर भी है, जो नया हैंडसेट लेना चाहते हैं। जियो इन उपभोक्ताओं को अपने साथ जोडऩे के लिए ही गूगल के ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है।