टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 50 शहरों में अपनी 5जी सर्विस के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने इसे अबतक की सबसे बड़ी शुरुआत बताया।
जियो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि वह आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल में फैले शहरों में 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
इसके अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इसकी 5जी सेवाएं मौजूद है। बयान में कहा गया है कि जियो उपयोगकर्ता अब 184 शहरों में 5जी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘रिलायंस जियो ने आज 50 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की अबतक की सबसे बड़ी पेशकश की घोषणा की।” इन शहरों के जियो उपयोगकर्ता को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस प्लस गति पर अनलिमिटेड डेटा के उपयोग के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा।