जेट एयरवेज और तोक्यो की कंपनी एएनए कोड-शेयरिंग और अक्सर यात्रा करने वालों के लिए दोतरफा समझौता करने पर राजी हो गए हैं।
अगर नियामकों की मंजूरी मिल गई तो यह समझौता 21 मई 2008 से लागू हो जाएगा।इस समझौते के तहत जेट एयरवेज अपना फ्लाइट कोड 9 डब्ल्यू मुंबई से तोक्यो नरीता के बीच उड़ान भरने वाली एएनए की दैनिक बिजनेस उड़ानों पर लगाएगा।
दोनों कंपनियां अपने फ्रीक्वेंट फ्लायर कार्यक्रम के गठजोड़ पर भी सहमत हो गई हैं। इस समझौते के तहत जेट एयरवेज के खास सदस्य एएनए की उड़ानों में यात्रा कर सकेंगे और इसी तरह एएनए के माइलेज क्लब कार्यक्र म के सदस्यों को जेट एयरवेज की उड़ानों में सफर करने की सुविधा मिलेगी।
जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी वोल्फगैंग प्रॉक शौर ने इस समझौते पर खुशी जताते हुए कहा कि दोनों ही कंपनियां बेहतरीन सेवा देने में विश्वास करती हैं और अपने यात्रियों को पूरक नेटवर्क की अच्छी सुविधा दे सकती हैं। ग्राहकों को फ्रीक्वेंट फ्लायर माइल के अलावा सीमारहित यात्रा जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
एएनए मुंबई से टोक्यो के बीच पूर्ण व्यावसायिक श्रेणी में 36 सीट वाले बोइंग 737-700ईआर का संचालन करती है। इस रूट पर उड़ानों की शुरुआत 1 सितंबर 2007 को हुई थी। फिलहाल यहां से हर हफ्ते 6 उड़ाने हैं।