facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

Jet Airways Insolvency case: जालान-कॉलरॉक को 350 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए और समय मिला

पंचाट ने JKC द्वारा 150 करोड़ की प्रदर्शन बैंक गारंटी का भुगतान के लिए समायोजन करने की भी अनुमति प्रदान की है

Last Updated- August 28, 2023 | 10:16 PM IST
Jet Airways Insolvency case: Jalan-Colrock gets more time to pay Rs 350 crore

Jet Airways Insolvency case: राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (NCLT) ने जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को विमानन कंपनी के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए आज सितंबर के अंत तक का समय दिया। पंचाट ने JKC द्वारा 150 करोड़ की प्रदर्शन बैंक गारंटी का भुगतान के लिए समायोजन करने की भी अनुमति प्रदान की है।

कंसोर्टियम ने अदालत के समक्ष कहा है कि अब वह 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा तथा 30 सितंबर तक अन्य 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा और 150 करोड़ रुपये की राशि प्रदर्शन बैंक गारंटी द्वारा समायोजित की जाएगी।

मामला 4 अक्टूबर को फिर से आने की संभावना है। भुगतान की तारीख पहले 31 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन जेकेसी ने मोहलत मांगी थी। अपील पंचाट ने पहले जेकेसी को भुगतान का संशोधित कार्यक्रम बताते हुए आवेदन दायर करने का निर्देश दिया था।

Also read: Jet Airways का एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हुआ रिन्यू, JKC ने कहा-DGCA को भरोसा; चढ़े शेयर

पिछली सुनवाई में JKC की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने अदालत को बताया था कि कंसोर्टियम 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये तथा सितंबर के अंत तक 100 करोड़ रुपये और जमा करेगा। प्रसाद ने कहा कि चूंकि उसने पहले ही 150 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का वादा किया है, इसलिए ऋणदाताओं द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

अलबत्ता ऋणदाताओं ने तर्क दिया था कि 150 करोड़ रुपये की प्रदर्शन बैंक गारंटी जरूरत के वक्त का सहारा है और इस स्तर पर इसे लागू नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे बकाया भुगतान की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बैंक गारंटी भुनाने पर आपत्ति है।

ऋणदाताओं ने यह सवाल भी किया कि जब JKC  350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो वह उन्हें 7,000 करोड़ रुपये का बकाया कैसे चुका सकता है।

JKC ने पंचाट को विमानन कंपनी का परिचालन बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया था।

First Published - August 28, 2023 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट