facebookmetapixel
NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!

Jet Airways Insolvency case: जालान-कॉलरॉक को 350 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए और समय मिला

पंचाट ने JKC द्वारा 150 करोड़ की प्रदर्शन बैंक गारंटी का भुगतान के लिए समायोजन करने की भी अनुमति प्रदान की है

Last Updated- August 28, 2023 | 10:16 PM IST
Jet Airways Insolvency case: Jalan-Colrock gets more time to pay Rs 350 crore

Jet Airways Insolvency case: राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (NCLT) ने जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) को विमानन कंपनी के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए आज सितंबर के अंत तक का समय दिया। पंचाट ने JKC द्वारा 150 करोड़ की प्रदर्शन बैंक गारंटी का भुगतान के लिए समायोजन करने की भी अनुमति प्रदान की है।

कंसोर्टियम ने अदालत के समक्ष कहा है कि अब वह 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा तथा 30 सितंबर तक अन्य 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा और 150 करोड़ रुपये की राशि प्रदर्शन बैंक गारंटी द्वारा समायोजित की जाएगी।

मामला 4 अक्टूबर को फिर से आने की संभावना है। भुगतान की तारीख पहले 31 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन जेकेसी ने मोहलत मांगी थी। अपील पंचाट ने पहले जेकेसी को भुगतान का संशोधित कार्यक्रम बताते हुए आवेदन दायर करने का निर्देश दिया था।

Also read: Jet Airways का एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हुआ रिन्यू, JKC ने कहा-DGCA को भरोसा; चढ़े शेयर

पिछली सुनवाई में JKC की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने अदालत को बताया था कि कंसोर्टियम 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये तथा सितंबर के अंत तक 100 करोड़ रुपये और जमा करेगा। प्रसाद ने कहा कि चूंकि उसने पहले ही 150 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का वादा किया है, इसलिए ऋणदाताओं द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

अलबत्ता ऋणदाताओं ने तर्क दिया था कि 150 करोड़ रुपये की प्रदर्शन बैंक गारंटी जरूरत के वक्त का सहारा है और इस स्तर पर इसे लागू नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे बकाया भुगतान की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बैंक गारंटी भुनाने पर आपत्ति है।

ऋणदाताओं ने यह सवाल भी किया कि जब JKC  350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो वह उन्हें 7,000 करोड़ रुपये का बकाया कैसे चुका सकता है।

JKC ने पंचाट को विमानन कंपनी का परिचालन बहाल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया था।

First Published - August 28, 2023 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट