facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Wipro के बाद Cognizant की जिम्मेदारियां संभालेंगे Jatin Dalal

दलाल Jan Siegmund का स्थान लेंगे, जो कॉग्निजेंट द्वारा पहले की गई पुष्टि के अनुसार, 2024 की शुरुआत में रिटायर हो जाएंगे।

Last Updated- September 29, 2023 | 9:36 AM IST
Cognizant

कॉग्निजेंट (Cognizant) ने गुरुवार को विप्रो के पूर्व सीएफओ जतिन दलाल (former Wipro CFO Jatin Dalal) को अपना सीएफओ नियुक्त करने की घोषणा की। दलाल की नियुक्ति दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।

Jatin Dalal कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि कुमार एस को रिपोर्ट करेंगे और अन्य जिम्मेदारियों के अलावा, कंपनी की वर्ल्डवाइड फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस, अकाउंटिंग और कंट्रोलरशिप, टैक्स, ट्रेजरी और इंटर्नल ऑडिट, कॉरपोरेट डेवलपमेंट, इन्वेस्टर रिलेशंस और एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट फंक्शंस की देखरेख करेंगे।

दलाल Jan Siegmund का स्थान लेंगे, जो कॉग्निजेंट द्वारा पहले की गई पुष्टि के अनुसार, 2024 की शुरुआत में रिटायर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : न्यायालय के फैसले के बाद चढ़ा Finolex Cables का शेयर

कॉग्निजेंट ने कहा, “दलाल के सीएफओ की भूमिका संभालने पर, सिगमंड एक नॉन-एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ट्रांजीशन के लिए विशेष सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ बने रहेंगे।।”

Jatin Dalal ने पिछले हफ्ते Wipro से इस्तीफा दे दिया था। विप्रो में उन्होंने अप्रैल 2015 से सीएफओ के रूप में कार्य किया था और दिसंबर 2019 से अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभाली थीं। वह शुरुआत में 2002 में विप्रो में शामिल हुए और 2011 से 2015 तक बेंगलुरु में विप्रो के ग्लोबल आईटी बिजनेस के सीएफओ थे।

इससे पहले उन्होंने यूरोप क्षेत्र के लिए विप्रो के यूके वित्त प्रमुख और कंपनी की ऊर्जा और उपयोगिताओं, स्वास्थ्य देखभाल और विनिर्माण व्यवसाय इकाइयों के ग्लोबल फाइनेंस हेड के रूप में कार्य किया था।

यह भी पढ़ें : TCS फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड

कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार ने एक बयान में कहा, “जतिन एक जटिल और तेजी से विकसित हो रहे उद्योग में वित्तीय और परिचालन सफलता के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक अत्यधिक अनुभवी प्रौद्योगिकी सेवा CFO हैं।”

एकेडमिक की बात करें तो दलाल के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), सूरत से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है, साथ ही एनएमआईएमएस (NMIMS), मुंबई से वित्त और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (PGDBA) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है।

साथ ही वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (भारत), कॉस्ट अकाउंटेंट (आईसीडब्ल्यूए इंडिया), चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीआईएमए-यूके) और चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (यूएस) हैं।

First Published - September 29, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट