इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और इस्पात क्षेत्र की कंपनी जैन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की विद्युत इकाई जैन एनर्जी ने उड़ीसा में 5000 करोड़ रुपये के निवेश से कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
1000 मेगावाट क्षमता वाला यह संयंत्र राज्य के झारसुगुडा में स्थापित किया जाएगा। इस विद्युत संयंत्र के लिए तकरीबन 1000 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। कंपनी ने विद्युत संयंत्र के लिए कच्चे माल की खरीद के लिए महानदी के पास एक इकाई की योजना बनाई है।
जैन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष प्रदीप सेन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने इस विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए उड़ीसा सरकार से भूमि और सभी अन्य सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। इस बारे में बातचीत शुरुआती चरण में है और हमें विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए उड़ीसा सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।’
जैन समूह झारसुगुडा में 60 हजार टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इस्पात संयंत्र और 8 मेगावाट के कैप्टिव विद्युत संयंत्र के जरिये उड़ीसा में पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। सेन ने कहा, ‘हमें इस विद्युत संयंत्र की स्थापना में राज्य सरकार की ओर से भरपूर सहयोग मिलने का भरोसा है।’