कमाई और सेट्स की भव्यता के मामले में तमाम बॉलीवुड अभिनेताओं के ‘अन्ना’ यानी बड़े भाई कहलाने वाले तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को अब छोटे से कद के एक बेहद फुर्तीले अभिनेता से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
वैसे यह अभिनेता कद का छोटा जरूर है, लेकिन उसका नाम बहुत बड़ा है और भारत में भी ज्यादातर लोग उसके मुरीद हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं एक्शन स्टार जैकी चैन की।
सबसे महंगी फिल्म
भारत में जैकी के दीवानों की कमी नहीं है। लाखों लोग उनकी नई फिल्म के रिलीज होते ही पहले दिन पहला शो देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदते दिख जाते हैं। अब दक्षिण भारत के एक फिल्म निर्माता ने उन्हें लेकर फिल्म बनाने की योजना बनाई है, जिस पर तकरीबन 600 से 700 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्माता का इरादा है।
यहीं जैकी रजनीकांत को पीछे छोड़ देंगे। रजनीकांत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘शिवाजी-द बॉस’ पर भी महज 60 करोड़ रुपये की लागत आई थी। कमल हासन को लेकर ‘दशावतारम’ बनाने वाले निर्माता आस्कर रविचंद्रन ने यह फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया है। हालांकि चेन्नई की दूसरी बड़ी फिल्म निर्माता कंपनियां इसे बेहद खतरनाक कदम बता रही हैं।
उनका कहना लाजिमी भी है क्योंकि काफी समय से जैकी चान की कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है। इसलिए इस फिल्म के लिए पैसा जुटाने में भी दिक्कत आ सकती है। लेकिन रविचंद्रन को इसी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘इस फिल्म के लिए बैंक से कर्ज लिया जाएगा और दशावतारम से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भी हम इसी में करेंगे।’
रविचंद्रन काफी समय से भारत में जैकी चान की फिल्मों का वितरण कर रहे हैं और अब वह खुद ही उन्हें लेकर फिल्म बनाने की तैयारी कर चुके हैं। यह फिल्म पूरी तरह से भारतीय शैली में बनाई जाएगी। दिलचस्प खबर यह है कि जैकी इसकी स्क्रिप्ट को हरी झंडी भी दे चुके हैं। जैकी की दूसरी फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी एक्शन-कॉमेडी होगी।
लेकिन रविचंद्रन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस फिल्म के नायक या नायिका को वह कितनी फीस देंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि जैकी के अलावा इसमें और कौन-कौन होंगे। हां, उनका तीन साल का बेटा संजीत जरूर इस फिल्म में काम करेगा। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रविचंद्रन ने हाल ही में जैकी चान की चेन्नई यात्रा का इंतजाम किया था। उन्होंने जैकी के आराम का खास खयाल रखा था।
पार्क शेराटन होटल में जैकी और उनके निजी सुरक्षा गार्डों के लिए पूरा फ्लोर बुक कराया गया था। इसी में तकरीबन 5.5 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है। दशावतारम के प्रदर्शन को लेकर भी रविचंद्रन को काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
निर्माता मानते हैं कि इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद तकरीबन 200 से 300 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से 50 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। ऐसा हो जाता है, तो लागत तो करीब-करीब वसूल हो जाएगी।