facebookmetapixel
हितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्सा

ITC: शेयरधारकों ने भारी बहुमत के साथ होटल कारोबार अलग करने की दी मंजूरी

शेयरधारकों की मंजूरी घरेलू वोटिंग एडवाइजरी फर्म इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर सर्विसेज (IIAS) की इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान की सिफारिश के बीच मिली है।

Last Updated- June 06, 2024 | 10:06 PM IST
Even after hotel business separation, analysts remain bullish on ITC; the charm will remain intact होटल कारोबार अलग होने के बाद भी, ITC पर विश्लेषक हैं आशावादी; बरकरार रहेगा जलवा

आईटीसी (ITC) के शेयरधारकों ने भारी बहुमत के साथ होटल कारोबार को अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी ने मतदान के नतीजों का खुलासा तब किया जब एनसीएलटी के निर्देश पर गुरुवार को आयोजित शेयरधारकों की बैठक में होटल कारोबार को अलग कर आईटीसी होटल्स के तहत रखे जाने को मंजूरी मिल गई। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक प्रस्ताव के पक्ष में 99.6 फीसदी मत मिले हैं।

आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के साथ उनके शेयरधारकों और संबंधित लेनदारों की तरफ से कारोबार अलग करने की पूरी व्यवस्था से जुड़े प्रस्ताव को सदस्यों ने बहुमत से मंजूर कर लिया। आईटीसी का शेयर (ITC Share) गुरुवार को बीएसई पर 1.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 435.80 रुपये पर बंद हुआ।

शेयरधारकों की मंजूरी घरेलू वोटिंग एडवाइजरी फर्म इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर सर्विसेज (IIAS) की इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान की सिफारिश के बीच मिली है। अन्य फर्मों मसलन इनगवर्न और स्टेकहोल्डर्स एम्पावरमेंट (एसईएस) ने अपने-अपने क्लाइंटों को इसके पक्ष में मतदान की सिफारिश की थी। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद अब वह ट्रिब्यूनल से मंजूरी मांगेगी।

एनसीएलटी के निर्देश पर गुरुवार को आयोजित बैठक में शामिल बहुलांश शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में अपनी बातें कहीं। कारोबार अलग करने की प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा के बारे में शेयरधारकों के सवाल का जवाब देते हुए आईटीसी चेयरमैन व प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने संकेत दिया कि सूचीबद्धता तक की प्रक्रिया पूरी करने में छह से आठ महीने लगेंगे क्योंकि इस प्रक्रिया में कुछ और कदम उठाने होंगे। कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों, बाजार नियामक सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल चुकी है।

कारोबार अलग करने का मकसद

पुरी ने कहा कि कारोबार अलग किए जाने से अलग से होटल इकाई सृजित होगी, जो परिसंपत्ति की सही रणनीति के साथ होटल कारोबार की वृद्धि को आगे ले जाएगी। साथ ही शेयरधारकों के लिए वैल्यू सृजन में भी सक्षम होगी। इसके अतिरिक्त आईटीसी होटल्स के पास कर्ज मुक्त मजबूत बैलेंस शीट होगी जिसकी नेटवर्थ करीब 10,000 करोड़ रुपये होगी। इससे वह आने वाले समय में जरूरत के समय कर्ज या इक्विटी बाजार से पूंजी जुटा सकेगी।

आईटीसी के बोर्ड ने अगस्त 2023 में कारोबार अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। योजना के तहत मौजूदा आईटीसी शेयरधारकों को आईटीसी के हर 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा। कारोबार अलग होने के बाद आईटीसी के शेयरधारकों के पास नई कंपनी का 60 फीसदी प्रत्यक्ष स्वामित्व होगा और आईटीसी के पास बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

पुरी ने कहा, प्रस्तावित योजना कंपनियों और उनके संबंधित शेयरधारकों, कर्मचारियों, लेनदारों व अन्य हितधारकों के लिए काफी अच्छी होगी। कुछ साल पहले आईटीसी ने सही परिसंपत्ति की रणनीति अपनाई थी।

पुरी ने कहा, कुछ साल पहले कंपनी की तरफ से अपनाई गई यह रणनीति प्रबंधित पोर्टफोलियो के बीच संतुलन है जो भविष्य में हमारी वृद्धि का बड़ा हिस्सा होगा। साथ ही कुछ निवेश भी होगा। सही परिसंपत्ति की रणनीति आईटीसी होटल्स को अगले पांच साल में 200 से ज्यादा परिसंपत्तियों तक ले जाएगी। अभी 80 स्थानों पर 135 से ज्यादा परिसंपत्तियां हैं।

First Published - June 6, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट