facebookmetapixel
PSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

लाजवाब है हमारे कुबेरपतियों का सुनहरा संसार

Last Updated- December 10, 2022 | 6:02 PM IST

कोई शख्स 100 करोड़ रुपये यानी 1 अरब रुपये से क्या कुछ नहीं खरीद सकता है? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं? अगर सामान की खरीदारी की बात करें तो जाहिर सी बात है कि जवाब यही होगा कि वह शख्स अपनी सबसे पसंदीदा चीजों की खरीदारी करेगा।
लेकिन इससे भी कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण बात है कि जिस किसी के पास भी 1 अरब रुपये होंगे, वह रकम उसे देश के अरबों लोगों से अलग खड़ा करेगी।
ईमानदारी से कहूं तो किस शख्स की इच्छा नहीं होती है कि वह कभी न खत्म होने वाली शैंपेन का मजा ले, नवीनतम लक्जरी कारों का आनंद उठाए, वैलेंटिनो और अरमानी के कपड़े पहने और साथ ही वेलूगा कैवियर और निपस्ट्रीच चॉकलेट का लुत्फ उठाए? 

भारत में केवल 10 फीसदी आबादी ही ऐसी है जिसके पास देश की कुल संपत्ति की 33 से 50 फीसदी हिस्सेदारी है। आइए जानते हैं वे अपनी संपत्ति को कहां खर्चते हैं और क्या खरीदते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी की है लेकिन इसके बावजूद वे अति विनम्र छवि प्रस्तुत करते हुए यह बात स्वीकार करते हैं कि उनके पास एक ऐपल आई फोन है और जोकि भूतनाथ फिल्म के पूरी होने के बाद रवि चोपड़ा ने उन्हें गिफ्ट में दिया है। 

शुरुआत में दिए एक साक्षात्कार में अमिताभ ने यह स्वीकार किया है, ‘मुझे सभी उपकरणों की आवश्यकता नहीं है लेकिन यह बहुत संतोषजनक है कि मैं इसे वहन कर सकता हूं।’
इसके इतर, अगर बॉलीवुड के किंग खान की बात करें तो वे खुद कबूल करते हैं कि वे नवीनतम गैजेट और गिज्मो के सबसे बड़े दीवाने हैं। दक्षिणी मुंबई में उनकी विशाल हवेली में रेट्रो जूक-बॉक्स वाली सुपर साउंड की व्यवस्था है।
खान के प्रॉडक्शन हॉउस के समूह सदस्य ने बताया, ‘अगर वह अपने बच्चों के लिए खिलौने नहीं खरीदते हैं तो वैसे में वह खुद के लिए ही गिज्मो खरीद लेते हैं।’ शाहरुख खान नोकिया के ब्रांड एंबेसडर हैं और पिछली दफा वह नोकिया कम्युनिकेटर के साथ रब ने बना दी जोड़ी के प्रीमियर के समय देखे गए थे।
लेकिन खान की च्वाइस को अगर शराब व्यापार के बेताज बादशाह विजय माल्या के लाल रंग वाले वर्तु एसेंट टी मोबाइल फोन से तुलना करें तो वह थोड़ी फीकी नजर आती है। 

माल्या के इस मोबाइल फोन की कीमत 3,26,000 रुपये है। यूबी ग्रुप के 52 वर्षीय अध्यक्ष को उनकी 311 फुट की यॉट (पाल नौका) के लिए भी जाना जाता है।
उस यॉट का नाम इंडियन इंप्रेस है। मुंबई में रहने वाले माल्या के एक करीबी मित्र ने बताया कि शायद ही उन्हें इस बात की जानकारी होगी कि ‘उनके पास दुनिया भर के विभिन्न देशों में 45 विला, करीब 250 विंटेज कार, 727 बोइंग, दो कॉर्पोरेट जेट और तीन यॉट भी हैं।’
हालांकि ऐसा नहीं है कि देश के सभी अरबपति चांदी की थाली में ही मलाई काट रहे हैं। उदाहरण के लिए रोहतास गोयल को ही ले लीजिए। एक कंस्ट्रक्शन हॉउस में सिविल इंजीनियर से शुरुआत करने वाले गोयल ने देखते ही देखते अपनी एक रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स ही तैयार कर डाली।
रियल एस्टेट सेक्टर में ओमेक्स एक जानी-मानी कंपनी है और गोयल उसके सीएमडी हैं। पिछले साल तक उनकी कंपनी की कमाई 850 करोड़ रुपये से अधिक थी। 

शुरुआत में गोयल के पास महज 1.5 लाख रुपये वाली मारुति 800 हुआ करती थी लेकिन आज वह बीएमडब्लू 5 सीरीज की सवारी कर रहे हैं। उनकी यह अत्याधुनिक कार नाइट विजन तकनीक से लैस है।
भले ही उनके पास वर्तु मोबाइल नहीं है लेकिन वे ब्लैकबेरी पर्ल के साथ ही खुश हैं। बहरहाल, मजे की एक बात यह भी है कि भारतीय अरबपतियों की एक लंबी सूची ऐसी भी है जो खुद के इस्तेमाल में लाए जाने वाले गैजेट को छोड़, अपनी संपत्ति पर बहुत ज्यादा अकड़ नहीं दिखाते हैं।
दिलीप सांघवी, उदय कोटक, चंद्रू रहेजा, वेणुगोपाल धूत, सुभाष चंद्रा, राजन रहेजा, निरंजन हीरानंदानी, हेमंत शाह और आनंद जैन मुंबई के उन कुछ अरबपतियों में शुमार हैं जो भले ही पेज 3 पर बहुत ज्यादा नजर नहीं आते हों लेकिन सूरज के ढलने के साथ ही मुंबई की सड़कों पर आप उन्हें उनकी फेरारी, लोंबॉर्गिनी, पोर्श और मसेराटी के साथ देख सकते हैं।
भारत में महंगी कारों की बिक्री करने वाले दो डीलरों में एक नाम नवनीत मोटर्स का है। नवनीत मोटर्स के एक स्टाफ ने बताया कि जिस तरह दुनिया भर के अरबपति अपनी लक्जरी कारों के लिए अत्याधुनिक गैराज की व्यवस्था करते हैं, उसी तरह भारतीय अरबपतियों की हवेली में भी एक आलीशान गैराज होता है।
हालांकि हमें इसमें कोई शक-सुबहा नहीं है। खास तौर से ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बिलियनेयर क्लब के सदस्य आए दिए कभी बेंटली तो कभी फेरारी पर सवारी करते रहते हैं। 

किंग खान हों या फिर मालविंदर सिंह, किरण मजूमदार-शॉ, और अतुल किर्लोसकर, ये हमेशा ही नई और महंगी गाड़ियों का लुत्फ उठाते रहते हैं। देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने तो अपने प्राइवेट गैराज को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कर दिया है। 

अगर इसी तरह के कुछ अन्य अरबपतियों की बात करें तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी लक्ष्मी मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था, ‘मैंने कभी लाल रंग की फेरारी नहीं खरीदी लेकिन मैं जब 11 साल का था तभी से मुझे इसकी चाह थी।’ लक्ष्मी मित्तल के पास शीर्ष के दो जेट विमान-बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस और गल्फस्ट्रीम जीवी है।
हालांकि, मित्तल ही अकेले नहीं है जिनके पास निजी जेट है। बल्कि निजी जेट के शौकीन अरबपतियों की सूची बहुत लंबी है। 

विजय माल्या के पास एयरबस कॉर्पोरेट जेट है, मुकेश अंबानी के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस, फाल्कन 900 ईएक्स और एयरबस कॉर्पोरेट जेट है और इसी से कुछ नजदीक अनिल अंबानी के पास फाल्कन 2000, बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस, फाल्कन 7एक्स है।
बहरहाल, पिछले तीन सालों में हमारी अर्थव्यवस्था ने 9 फीसदी से विकास किया है और शेयर बाजारों में छह सालों से तेजी का दौर रहा, जिसके परिणामस्वरूप हमारी सरजमीं पर अरबपतियों की बाढ़ सी आ गई है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि साल 2009 हमारे देश के तमाम अरबपतियों के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है।

First Published - February 26, 2009 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट