आईटी

IT सेक्टर में तेलंगाना का दबदबा, निर्यात 31.44 प्रतिशत बढ़ा

Published by
भाषा   
Last Updated- June 05, 2023 | 3:51 PM IST

तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी संबद्ध सेवाओं (आईटीईएस) का उसका निर्यात 31.44 प्रतिशत बढ़कर 2,41,275 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1,83,569 करोड़ रुपये था।

राज्य सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘तेलंगाना में आईटी/आईटीईएस निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,41,275 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 31.44 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।’’

Also read: बिज़नेस स्टैंडर्ड के सर्वे में अर्थशास्त्रियों की राय, Repo Rate में बदलाव की संभावना नहीं

वित्त वर्ष 2022-23 में हुई 57,706 करोड़ रुपये की वृद्धि राज्य के गठन के बाद से सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि है। तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव ने रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा कि तेलंगाना ने न केवल वृद्धि को बनाए रखा है, बल्कि इस मामले में वृद्धि के राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है।

First Published : June 5, 2023 | 3:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)