facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

रिलायंस जियो का ब्रॉडबैंड सितंबर से शुरू, सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये में

Last Updated- December 15, 2022 | 2:45 AM IST

रिलायंस जियो ने आज 399 रुपये प्रति महीने शुल्क के साथ जियोफाइबर ब्रॉडबैंड के लिए नए प्लान की घोषणा की है। इसमें डेटा उपयोग की कोई सीमा नहीं होगी। नए प्लान के अनुसार, मध्यम श्रेणी के प्लान को सबस्क्राइब करने वाले ग्राहकों के लिए बंडल्ड ऐप में मनोरंजन ऐप नेटफ्लिक्स भी शामिल होगा।
ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए यह काफी कम कीमत है।
हाल में भारती एयरटेल ने अपने एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा के नए कनेक्शन की खरीदारी पर 1,000 जीबी अतिरिक्त डेटा देने की घोषणा की थी। कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमित अवधि के लिए एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के सभी प्लान पर यह पेशकश की थी। प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये प्रति महीने थी और कंपनी ने उसके साथ 12 महीने के लिए एमेजॉन प्राइम सदस्यता और एयरटेल एक्सट्रीम कंटेन्ट प्लस विंक म्युजिक की पेशकश की थी।
जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘हम फाइबर को हरेक घर तक पहुंचाना चाहते हैं और परिवार के प्रत्येक सदस्य को उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं। जियो के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारत को सबसे बड़ा और सबसे तेजी से उभरने वाला देश बनाने के बाद जियोफाइबर भारत को वैश्विक ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती है। इसी क्रम में वह 1,600 से अधिक शहरों एवं कस्बों में ब्रॉडबैंस सेवाएं उपलब्ध करा रही है।’
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 399 रुपये प्रति महीने के प्लान के तहत 30 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डाउनलोड और अपलोड स्पीड उपलध कराई गई है। जियोफाइबर के पुराने प्लान के तहत प्रति महीने डेटा उपयोगिता को सीमित किया गया था और उसकी हाई स्पीड बाद में घटकर 1 एमबीपीएस रह जाती थी।
जियो ने 10 ओवर द टॉप ऐप सबस्क्रिप्शन के साथ 150 एमबीपीएस के प्लान का 30 दिनों के लिए मुफ्त परीक्षण की घोषणा की है। जबकि 999 रुपये के नए प्लान के तहत 11 ओटीटी की पेशकश की गई है जिनमें एमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव शामिल हैं। इसी प्रकार 1,499 रुपये के प्लान के साथ नेटफ्लिक्स की पेशकश की गई है। जियो ने कहा है कि ग्राहकों को शीर्ष 12 पेड ऐप के साथ सबस्क्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

First Published - August 31, 2020 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट