सरगम के शहंशाह और दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान पर वक्त की मेहरबानी लगातार बढ़ती जा रही है।
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की कामयाबी के बाद रहमान की झोली में हॉलीवुड की तीन और फिल्में आ सकती हैं।
इसको लेकर बातचीत शुरू भी हो चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। ऑस्कर की सफलता के बाद इस तरह के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि रहमान अब कई हॉलीवुड की फिल्मों के साथ जुडेंग़े और निर्माताओं को अपनी जेबें थोड़ा और ढीली करनी पड़ेंगी।