इसमें कोई शक नहीं कि आज के एमपी3 प्लेयर्स बेहतरीन और उम्दा क्वालिटी वाला साउंड उत्पन्न करने में पूरी तरह सक्षम है।
लेकिन आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि खराब इयरफोन की वजह से आप अपने एमपी3 प्लेयर की साउंड क्वालिटी का आनंद नहीं ले पाए होंगे।
प्लेयर की उम्दा साउंड क्वालिटी को सुनने के लिए बेहतर विकल्प यही है कि आप शोर-शराबे को दरकिनार कर देने वाले इन-इयरफोन का इस्तेमाल करें। इस इयरफोन की बनावट इस तरह की होती है कि यह आपके कानों में बिल्कुल ठीक तरह से एडजस्ट हो जाता है।
यही वजह है कि यह बाहर से आने वाले अवांछित आवाज को आपकी कानों तक पहुंचने नहीं देता है। आपके सामने पेश है बाजार में उपलब्ध बेहतरीन क्वालिटी वाले इयरफोन के तीन सेट। आप इन इयरफोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
पैनासोनिक एचजेई700
खूबियां
छोटा और हल्का, पहनने में आरामदायक
सुर के मामले में बिल्कुल सटीक
खामियां
अधिक कीमत
बास की क्वालिटी ऐसी जैसे कृत्रिम रूप से बढ़ाई जा रही हो
अगर आप वास्तव में एक ऐसे इयरफोन की तलाश में हैं, जिस पर थोड़ी मोटी रकम खर्च करने को तैयार हैं तो आपको निश्चित रूप से पैनासोनिक की नवीनतम एचजेई700 इन-इयर-मॉनिटर हेडफोन का चयन करना सही होगा।
भले ही इस इयरफोन की बनावट एक पल के लिए आपको थोड़ा अजीबो-गरीब लगे लेकिन इसका आकार ऐसा है कि यह किसी की भी कान पर बिल्कुल सटीक तरह से एडजस्ट हो जाएगा। पैनासोनिक एचजेई700 इयरफोन की बनावट अंडाकार है। यही नहीं इस इयरफोन की बनावट की एक खास बात यह भी है कि इसे लगाने के बाद यह आपकी कान से गिरेगा नहीं।
मसलन, चाहे आप व्यायाम कर रहे हों या फिर घूमने-फिरने निकले हों यह इयरफोन आपके कान पर ही लगा रहेगा। कंपनी ने इस इयरफोन में एकॉस्टिक प्रीसिशन कंट्रोल यानी ध्वनिक प्रीसिशन नियंत्रण का निर्माण किया है जो ट्रिपल वर्चुअल स्पीकर सिस्टम इस्तेमाल करता है।
यही वजह है कि इयरफोन में मौजूद इस कंट्रोल की वजह से साउंड का उत्पादन बेहद उम्दा होता है। यहां तक कि इस इयरफोन की बास क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इसके अलावा, इयरफोन में अलग से लगा एक छोटा सा स्पीकर भी कमाल का है। यह श्रोताओं को बिल्कुल साफ क्वालिटी साउंड का मौका देता है और ठीक उसी समय प्रतिध्वनि को भी कम करता है।
उम्दा साउंड क्वालिटी वाले इस इयरफोन की कीमत करीब 5,500 रुपये है। लेकिन आपको मालूम हो कि इस इयरफोन की कीमत इसके अवांछित ध्वनि प्रतिरोधक पर भी निर्भर करती है। अवांछित ध्वनि प्रतिरोधक का मुख्य काम अवांछित ध्वनि को आने से रोकना है। निस्संदेह इसके लिए पैनासोनिक की शोर घर्षण तकनीक को धन्यवाद देना चाहिए।
सेनहाइज़र आईई 8
खूबियां
ठोस बनावट शोर को रोकने में मदद करती है
स्टेलर सोनिक प्रदर्शन
खामियां
केबल का नाजुक होना
अन्य की तुलना में कुछ बड़ा इन-इयर इयरफोन
आमतौर पर छोटे आकार वाले इयरफोन अच्छी बास क्वालिटी नहीं दे पाता है। लेकिन सेनहाइजर में मौजूद शोर रोधक उपकरण का कोई जवाब नहीं है। इस कंपनी ने अन्य इयरफोन को पीछे छोड़ दिया है।
सेनहाइजर आईई8 की बास क्वालिटी का भी कोई जवाब नहीं है। यह इयरफोन रॉक एंड पॉप म्यूजिक के चाहने वालों के लिए बहुत लुभाने वाला है। हालांकि आईई8 का लुक और स्टाइल बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं जान पड़ता है। इस इयरफोन को पहली बार देख कर आप इसकी जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी का थोड़ा सा भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। यही इसकी खासियत भी है।
आईई8 में शक्तिशाली मैग्नेट का इस्तेमाल किया गया है जो व्यापक स्पेक्ट्रम में शानदार ध्वनि का उत्पादन करता है। इस इयरफोन की बास और ट्रेबल क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। प्रत्येक इयरफोन पर लगा एक छोटा सा पेच आपको अपने टेस्ट के हिसाब से बास निर्धारित करने की सुविधा देता है।
सेनहाइजर आईई8 एक ड्राइ साल्ट पैड के साथ सुसाित आता है। जब इस पैड में उत्पाद को रखा जाता है तो उस वक्त यह पैड नमी की एक निरंतर स्तर को सुनिश्चित करता है जो इयरफोन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
यह इयरफोन जब एक बार आपकी कानों पर सटीकता से बैठ जाता है उसके बाद इसमें कोई अवांछित शोर की गुंजाइश नहीं रहती है।सेनहाइजर आईई8 की कीमत 19,990 रुपये है। मेरा स्पष्ट मानना है कि संगीत के चाहने वालों के लिए यह इयरफोन बेहद कारगर साबित हो सकता है।
ऐपल इन-इयर
खूबियां
कमाल की आवृति प्रतिक्रिया
छोटा, हल्का और इसे रखने के लिए एक बेहतरीन डब्बा
खामियां
वास्तव में यह बाहरी शोर को दरकिनार नहीं कर पाता है
बास की समस्या
ऐपल के इस इयरफोन के लिए निस्संदेह उसके आईपॉड और आईफोन को धन्यवाद देना चाहिए। ऐपल को यह एहसास हो रहा है कि उसे अपने इयरफोन को और बेहतर बनाने की जरूरत है।
जब आप ऐपल के नए इन-इयर हेडफोन के साथ रिमोट और माइक को खरीदते हैं तो उस वक्त आप एक बात नोटिस कीजिएगा कि ऐपल की पैकेजिंग और प्रजेंटेशन बेहद जबरदस्त होती है। यह हेडफोन तीन अलग-अलग साइज में आता है यानी बाजार में यह इयरफोन छोटा, मध्यम और बड़े साइज में उपलब्ध है।
यहां एक बात साफ कर देता हूं कि ऐपल का यह नया इन-इयर हेडफोन आईफोन में फिट नहीं होगा। हालांकि हमलोगों ने इस इन-इयर हेडफोन को आईफोन 3जी और पहली पीढ़ी के आईपॉड टच के साथ टेस्ट किया है और यह काम करता है।
आईफोन 3जी पर आप माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर किसी भी गाने को चला सकते हैं या फिर रोक सकते हैं, किसी कॉल का जवाब दे सकते हैं या फिर उसे खत्म कर सकते हैं और साथ ही ट्रैक भी चेंज कर सकते हैं। लेकिन आप इस इयरफोन से आवाज का नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।
ऐपल के हरेक इयरफोन में दो ड्राइव भी लगे हुए हैं जो आवाज को संतुलित करने के लिए मुहैया कराए गए हैं। लिहाजा इसके इस्तेमाल से आप साउंड क्वालिटी को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकते हैं। बाजार में एप्पल के इस नए इन-इयर हेडफोन की कीमत महज 2,920 रुपये (स्थानीय कर अलग से) है।
