facebookmetapixel
Nepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगा1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएं

अब आकाश में चमकेंगे आईआईटी के सितारे

Last Updated- December 08, 2022 | 5:00 AM IST

नित नए सफलता के आयाम कायम कर रहे आईआईटी के छात्रों की उपलब्धियों में एक और सितारा जड़ सकता है।


वह यूं कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले कुछ सालों में आप आईआईटी के छात्रों की ओर से आंशिक रूप से डिजाइन की गई एयरबस में हवाई सफर का लुत्फ ले सकेंगे।

दरअसल, यूरोप के एयरक्रॉफ्ट निर्माताओं की ओर से विमान के डिजाइन, पाट्र्स आदि के निर्माण की लिए विस्तार स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 इस प्रतियोगिता में भारत से सबसे अधिक छात्रों ने हिस्सेदारी के लिए आवेदन किया है। कुल पंजीकृत 250 टीमों में से सबसे अधिक 50 टीम भारतीय आईआईटी के छात्रों की है, दूसरे स्थान पर चीन के छात्र हैं।

खास बात यह कि भारतीय छात्रों की ओर से 80 फीसदी आवेदन आईआईटी दिल्ली, खड़गपुर, चेन्नई और मुंबई से भेजे गए हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। यह पहला मौका है, जब छात्रों को हवाई जहाज के डिजाइन, संचालन और निर्माण के लिए चुना जाएगा।

विजेता की घोषणा 19 जून, 2009 को पेरिस में की जाएगी। एयरबस पहले चरण में उड्डयन उद्योग पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के जरिए 100 टीमों का चयन करेगी। दूसरे और तीसरे चरण में चयनित छात्र अपनी परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिनमें से पांच श्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता उसी को बनाया जाएगा, जो एयरबस के लिए नया हवाई जहाज बनाने की योजना पेश करेंगे।

एयरबस के प्रवक्ता जस्टिन डबॉन ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद लोगों को विमानन उद्योग में करियर के प्रति आकर्षित करना है। भारत में संचालित होने वाले कुल विमानों में एयरबस की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। यही वजह है कि हवाई जहाज के डिजाइन और निर्माण के लिए भारत प्रमुख केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।

First Published - November 24, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट