facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

अब आकाश में चमकेंगे आईआईटी के सितारे

Last Updated- December 08, 2022 | 5:00 AM IST

नित नए सफलता के आयाम कायम कर रहे आईआईटी के छात्रों की उपलब्धियों में एक और सितारा जड़ सकता है।


वह यूं कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले कुछ सालों में आप आईआईटी के छात्रों की ओर से आंशिक रूप से डिजाइन की गई एयरबस में हवाई सफर का लुत्फ ले सकेंगे।

दरअसल, यूरोप के एयरक्रॉफ्ट निर्माताओं की ओर से विमान के डिजाइन, पाट्र्स आदि के निर्माण की लिए विस्तार स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 इस प्रतियोगिता में भारत से सबसे अधिक छात्रों ने हिस्सेदारी के लिए आवेदन किया है। कुल पंजीकृत 250 टीमों में से सबसे अधिक 50 टीम भारतीय आईआईटी के छात्रों की है, दूसरे स्थान पर चीन के छात्र हैं।

खास बात यह कि भारतीय छात्रों की ओर से 80 फीसदी आवेदन आईआईटी दिल्ली, खड़गपुर, चेन्नई और मुंबई से भेजे गए हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है। यह पहला मौका है, जब छात्रों को हवाई जहाज के डिजाइन, संचालन और निर्माण के लिए चुना जाएगा।

विजेता की घोषणा 19 जून, 2009 को पेरिस में की जाएगी। एयरबस पहले चरण में उड्डयन उद्योग पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के जरिए 100 टीमों का चयन करेगी। दूसरे और तीसरे चरण में चयनित छात्र अपनी परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिनमें से पांच श्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता उसी को बनाया जाएगा, जो एयरबस के लिए नया हवाई जहाज बनाने की योजना पेश करेंगे।

एयरबस के प्रवक्ता जस्टिन डबॉन ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद लोगों को विमानन उद्योग में करियर के प्रति आकर्षित करना है। भारत में संचालित होने वाले कुल विमानों में एयरबस की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। यही वजह है कि हवाई जहाज के डिजाइन और निर्माण के लिए भारत प्रमुख केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।

First Published - November 24, 2008 | 12:42 AM IST

संबंधित पोस्ट