facebookmetapixel
Year Ender 2025: इस साल पसंदीदा रहे फ्लेक्सीकैप फंड, ₹70,960 करोड़ का निवेश मिलाGold Silver Price: टूटे सारे रिकॉर्ड, सोना 1.40 लाख, चांदी 2.35 लाख रुपये के करीबStock Market: साल के आ​खिर की सुस्ती और नए कारकों के अभाव से बाजार में नरमी, सेंसेक्स-निफ्टी 0.4% टूटेदिल्ली की नई ईवी पॉलिसी: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, पुराने प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती भी जरूरीअमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिएYear Ender 2025: आतंकी हमलों से लेकर सत्ता बदलाव और कूटनीतिक सक्रियता तक, देश को नई दिशा देने वाला सालETF Top Picks: मिरे असेट शेयरखान की पसंद बने ये 10 ईटीएफ, 3 साल में 25% तक की कमाई कराईH-1B Visa: इंटरव्यू रद्द होने पर भारत ने अमेरिका के सामने जताई चिंता, मई 2026 तक टले हजारों अपॉइंटमेंटYear Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामाल

फिक्स्ड फोन पर खुशी की घंटी

Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को ग्रामीण इलाकों में सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकार एक नई योजना बना रही है।


जिसके तहत सरकार विशेषकर निजी कंपनियों के फिक्स्ड लाइन टेलीफोन को लाइसेंस शुल्क से मुक्त करने की योजना बना रही है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने बताया कि दूरसंचार आयोग को फिक्स्ड लाइन टेलीफोन को लाइसेंस शुल्क से मुक्त करने पर विचार करने को कहा गया है।


उन्होंने कहा कि देश में दूरसंचार का घनत्व 25 फीसदी है, इसके बावजूद 70 फीसदी आबादी के पास टेलीफोन की सुविधा नहीं है। ऐसे में सभी दूरसंचार कंपनियों से राजा ने अपील की कि वे आगे आएं और गांवों को दूरसंचार सेवा से जोड़ें। इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।


सरकार की इस घोषणा से सबसे ज्यादा फायदा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल को होगा, क्योंकि करीब 90 फीसदी फिक्स्ड लाइन कनेक्शन पर बीएसएनएल का कब्जा है। निजी क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि फिक्स्ड लाइन टेलीफोन सेवाओं को प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है और इस पर करों का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।


भारती एयरटेल के सुनील मित्तल ने कहा कि फिक्स्ड लाइन टेलीफोन सेवाओं को फंड उपलब्ध कराया जाना चाहिए और ऑपरेटरों पर लाइसेंस शुल्क जैसे करों का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं के बारे में राजा ने कहा कि अगली पीढ़ी की 3 जी सेवाओं के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार में काफी मदद मिलेगी।


उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों के लिए 3 जी समृध्द मल्टीमीडिया के जरिए लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएगा, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी इसका अहम योगदान होगा। 3 जी स्पेक्ट्रम पर  स्पष्टीकरण के लिए सिफारिशों को ट्राई के पास वापस भेज दिया गया है।


सरकार कर रही फिक्स्ड लाइन के लिए लाइसेंस शुल्क खात्मे पर विचार
इससे ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार सेवा के विस्तार में मिलेगी मदद
सरकार ने प्राइवेट ऑपरेटरों से ग्रामीण इलाकों में सेवा मुहैया कराने की अपील की

First Published - April 26, 2008 | 12:25 AM IST

संबंधित पोस्ट