आईपॉड या आईफोन के लिए लॉजिटेक की ओर से अलग-अलग कीमतों वाले स्पीकरों के पहले प्रदर्शन के आधार पर कंपनी के नए उत्पादों को पेश करने का आमतौर पर बेसब्री से इंतजार होता है।
और लॉजिटेक के प्योर-फाई ऐनीटाइम स्पीकर आपको निराश नहीं होने देंगे। लॉजिटेक का प्योर-फाई ऐनीटाइम डॉक कनेक्टर वाले सभी आईफोन और आईपॉड मॉडलों के लिए उपयुक्त है।
इसके अलावा यह नॉन डॉक कनेक्टर वाले आईपॉड और दूसरे एमपी3 प्लेयर के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए 3.5 एमएम इनपुट जैक की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस रिमोट शामिल है जो लॉजिटेक प्योर-फाई ऐनीटाइम के सभी फंक्शनों को नियंत्रित करता है।
इसमें एसी अडैप्टर, इन-बिल्ट घड़ी और सबसे अलग और अहम 9 वोल्ट की बैटरी बैक-अप भी दिया गया है, जो बिजली के चले जाने पर भी स्पीकर को बंद नहीं होने देगा।
इस मशीन में दो स्पीकर और एक आईपॉड के लिए एक डॉक दिया गया है, जिसमें आप अपने आईपॉड को सुरक्षित रख सकते हैं, ताकि वह गिरे नहीं और आपका डॉक कनेक्टर भी न टूटे।
लॉजिटेक प्योर-फाई ऐनीटाइम का सबसे बेहतरीन हिस्सा है उसका मोशन ऐक्टिवेटेड स्नूज कंट्रोल। प्योर-फाई ऐनीटाइम में यह एक खास फीचर शामिल किया गया है, जिसमें आपको बटन तक दबाने की जरूरत नहीं है। बस आप अपना हाथ घड़ी के दाई ओर घुमाएं और अलार्म बंद हो जाएगा।
इसमें पुराने जमाने का एक स्नूज बटन भी है। जब आप अपने हाथ को स्नूज बटन के ऊपर रखेंगे तो कंट्रोल में अपने आप लाइट जलने लगेगी।
बेशक यह संगीत सुनने वाले, जश्न मनाने वाले या रॉक संगीत के दीवानों के लिए एक बेहतर विकल्प न हो, लेकिन बावजूद इसके स्पीकर डॉक के साथ अलार्म घड़ी काफी अच्छा विकल्प है।
हमारा विचार है कि यह एक अच्छा चयन है, खासतौर पर तब जब आपकी पसंद के ज्यादातर गाने आपके म्यूजिक प्लेयर में हों और आप उसे सुबह दफ्तर के लिए तैयार होते समय सुनना चाहें।
इसके साथ ही लॉजिटेक प्योर-फाई ऐनीव्हैर भी मौजूद है, जिसकी कीमत 9,795 रुपये है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह इतना छोटा है कि आप इस स्पीकर सेट को कहीं भी ला-ले जा सकते हैं।
पिछले साल अक्टूबर में पेश की गई क्रिएटिव गीगावर्क्स टी 40 सीरीज-2 ने काफी प्रभावित किया था। गीगावर्क्स टी 40 में मिडरेंज-टि्वटर-मिडरेंज (एमटीएम) ड्राइवर कॉन्फिगरेशन दी गई है, जिसमें दो स्पीकरों के बीच में टि्वटर का इस्तेमाल किया गया है।
एमटीएम तकनीक से पूरे ऑडियो बैलेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इससे बास का असर और तेज और गहरा होता है। इस सिस्टम में 3.5 एमएम जैक वाले स्टीरियो ऑडियो केबल और टीवी या डीवीडी प्लेयर के साथ गीगावर्क्स टी 40 स्पीकर को जोड़ने के लिए 3.5 एमएम आरसीए अडैप्टर भी मिलता है।
क्रिएटिव की मानें तो गीगावर्क्स टी 40 में पहले से शामिल एमप्लिफायर हर चैनल पर 14 वॉट का मजा देता है। गीगावर्क्स टी 40 में सबवूफर्स से जुड़ने के लिए कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन यह इतना बड़ा है कि संगीत, फिल्मों और गेम के साथ अच्छी आवाज का प्रदर्शन कर सके।
एल्टेक लांसिंग की नई एक्सप्रेशनिस्ट सीरीज के मल्टीमीडिया स्पीकर आवाज, कीमत से आगे बढ़कर कंपनी का एक साफ-साफ प्रयास है। एक्सप्रेशनिस्ट क्लासिक देखने में काफी शानदार है, लेकिन आवाज के मामले में इसे उतना बेहतर नहीं माना जा सकता।
एक्सप्रेशनिस्ट क्लासिक (उर्फ एफएक्स 2020) की कीमत 4,000 रुपये है और पारदर्शी प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बनाए गए यह दो स्पीकरों वाला सेट काले रंग के दो कैन जैसा दिखता है।
ये दोनों स्पीकर 6 फुट लंबी कनेक्टर वाले एक तार से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिसकी मदद से इन दोनों स्पीकरों को एक-दूसरे से दूर आसानी से रख कर संगीत का मजा लिया जा सकता है।
लेकिन अगर आप अपने कमरे को संगीत की गूंज से भर देना चाहते हैं तो शायद यह स्पीकर आपकी उम्मीदों पर पूरे खरे नहीं उतरें।