facebookmetapixel
Gold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राजInfra funds: सरकारी खर्च के बावजूद घाटे में रह गए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स, निवेश करें या दूर रहें? जानें एक्सपर्ट्स की रायEarthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफाशेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI का रास्ता साफ? संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

प्लेसमेंट में फार्मा कंपनियों का उत्साह

Last Updated- December 10, 2022 | 1:06 AM IST

देश के ज्यादातर बिजनेस स्कूलों मे इस बार प्लेसमेंट के दौरान बैंकिंग और फाइनैंस जैसे पारंपरिक क्षेत्रों की कंपनियों की दिलचस्पी काफी कम दिख रही है। वहीं दवा और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियां इस बार प्रमुख रोजगार प्रदाताओं के रूप में उभर कर सामने आई हैं।
अबॉट, पीरामल और बायर इंडिया जैसी कंपनियों ने केजे सोमैया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई का दौरा किया है। केजे सोमैया के प्लेसमेंट समन्वयक एनडी शर्मा ने कहा, ‘दवा कंपनियां विपणन, मानव संसाधन और फाइनैंस के लिए बिजनेस स्कूलों से छात्रो को नौकरी पर रख रही हैं। दूसरी ओर मौजूदा मंदी से अन्य क्षेत्रों की तुलना में दवा कंपनियों पर ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पड़ा है, इसलिए वे भर्ती प्रक्रिया को आसानी से अंजाम दे सकती हैं।’
इस संस्थान में लगभग 350 कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इनमें से 10 फीसदी कंपनियां दवा और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। एक-तिहाई (लगभग 100) छात्रों को इस क्षेत्र की 30 कंपनियों से ऑफर मिले हैं। पूरे बैच के छात्रों की संख्या लगभग 294 है।
निरमा इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (एनआईएम), अहमदाबाद के चेयरमैन (प्लेसमेंट) सुशील बहल कहते हैं कि दवा क्षेत्र और निर्माण क्षेत्र मंदी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बहल ने कहा, ‘बेहतर प्रदर्शन के साथ दवा कंपनियां मौजूदा मंदी के दौर में एक क्षमतावान नियोक्ता के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं। हम कैम्पस में दवा कंपनियों की संख्या में इजाफा देख रहे हैं।  अहमदाबाद की कैडिला फार्मा और जाइडस गु्रप जैसी प्रमुख कंपनियों ने भर्ती के लिए हमारे संस्थान का दौरा किया है। अभी और दवा कंपनियों के यहां आने की उम्मीद है।’
इस साल एनआईएम के करीब 120 छात्र प्लेसमेंट में भाग ले रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद में भी इस बार इसी तरह का रुझान देखने को मिला है। इस संस्थान में दवा और निर्माण क्षेत्र की कंपनियां भर्ती के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं।
आईएसबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस साल छात्रों की भर्ती के लिए लाइफस्टाइल क्षेत्र की कंपनियां प्रमुखता से शिरकत कर रही हैं। पिछले साल कुल 657 ऑफरों में से 31 ऑफर हेल्थकेयर, फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा दिए गए थे। संस्थान को इस बार इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

First Published - February 15, 2009 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट