एक गैर लाभकारी संगठन टेलीकॉम वाचडॉग ने केंद्र सरकार से भारती समर्थित वनवेब, एलन मस्क के स्टारलिंक और जेफ बेजोस द्वारा स्थापित एमेजॉन को पिछले दरवाजे से मुफ्त 5जी स्पेक्ट्रम की क्षमता हासिल करने से रोकने की मांग की है।
दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश को लिखे गए पत्र में इसने कहा है कि बगैर नीलामी के अरबों का एयरवेव्स हस्तांतरित किया जाना देश के शीर्ष न्यायालय के नियम का उपहास है, जिससे सुरक्षा को लेकर देशव्यापी चुनौती सामने आ सकती है।
इसमें कहा गया है, ‘वनवेब, स्टारलिंक और एमेजॉन जैसी ज्यादा धन वाली कंपनियां ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में तेज रफ्तार वाली सैटेलाइट आधारित सस्ती इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के लिए 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम लेने के लिए पंक्तिबद्ध हैं और इस तरह की कवायदें भारत के दूरसंचार बाजार में सैटेलाइट कारोबारियों की पिछले दरवाजे से घुसने की कवायद है।