आईटी

CMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

सीएमएफ और ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम का संयुक्त उद्यम भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश कर 1,800 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और नोएडा को वैश्विक स्मार्टफोन केंद्र बनाएगा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 25, 2025 | 10:45 PM IST

लंदन की प्रौद्योगिकी कंपनी नथिंग ने आज ऐलान किया कि पहले उप-ब्रांड रही सीएमएफ ने संयुक्त उद्यम बनाया है। इसमें 65 प्रतिशत निवेश ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम का होगा और भारत इसके परिचालन, अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण का केंद्र बनेगा।

दोनों कंपनियां अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी और 1,800 से ज्यादा नौकरियां पैदा करेंगी। यह निवेश नोएडा में स्थापित की जा रही विनिर्माण इकाई में सीएमएफ के उपकरणों और नथिंग के लिए भारत को वैश्विक उत्पादन और निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। सीएमएफ ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि अब तक नथिंग देश में 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है।

इस विनिर्माण इकाई की शुरुआती क्षमता प्रति माह 5,00,000 फोन होगी। फिलहाल नथिंग के पास भारतीय बाजार की दो प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह दुनिया भर में कुल 70 लाख फोन बेचती है। यह विनिर्माण इकाई पीएलआई के प्रोत्साहन पर निर्भर नहीं है और वह अन्य कंपनियों के लिए भी फोन बनाएगी।

नथिंग के मुख्य कार्य अधिकारी कार्ल पेई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग के भविष्य को आकार देने में अहम किरदार निभाएगा। दो साल पहले शुरुआत होने के बाद से ही सीएमएफ को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ अब हम इसे भारत का पहला वास्तविक वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड बनाने के मामले में अनूठी स्थिति में हैं। ऑप्टिमस के साथ हमारा संयुक्त उद्यम इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अहम पड़ाव है।’

First Published : September 25, 2025 | 10:41 PM IST