facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

CMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

सीएमएफ और ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम का संयुक्त उद्यम भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश कर 1,800 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और नोएडा को वैश्विक स्मार्टफोन केंद्र बनाएगा

Last Updated- September 25, 2025 | 10:45 PM IST
smartphone store

लंदन की प्रौद्योगिकी कंपनी नथिंग ने आज ऐलान किया कि पहले उप-ब्रांड रही सीएमएफ ने संयुक्त उद्यम बनाया है। इसमें 65 प्रतिशत निवेश ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम का होगा और भारत इसके परिचालन, अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण का केंद्र बनेगा।

दोनों कंपनियां अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी और 1,800 से ज्यादा नौकरियां पैदा करेंगी। यह निवेश नोएडा में स्थापित की जा रही विनिर्माण इकाई में सीएमएफ के उपकरणों और नथिंग के लिए भारत को वैश्विक उत्पादन और निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। सीएमएफ ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि अब तक नथिंग देश में 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुकी है।

इस विनिर्माण इकाई की शुरुआती क्षमता प्रति माह 5,00,000 फोन होगी। फिलहाल नथिंग के पास भारतीय बाजार की दो प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह दुनिया भर में कुल 70 लाख फोन बेचती है। यह विनिर्माण इकाई पीएलआई के प्रोत्साहन पर निर्भर नहीं है और वह अन्य कंपनियों के लिए भी फोन बनाएगी।

नथिंग के मुख्य कार्य अधिकारी कार्ल पेई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारत वैश्विक स्मार्टफोन उद्योग के भविष्य को आकार देने में अहम किरदार निभाएगा। दो साल पहले शुरुआत होने के बाद से ही सीएमएफ को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ अब हम इसे भारत का पहला वास्तविक वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड बनाने के मामले में अनूठी स्थिति में हैं। ऑप्टिमस के साथ हमारा संयुक्त उद्यम इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अहम पड़ाव है।’

First Published - September 25, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट