facebookmetapixel
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहा

भारत में चीनी ऐप पाबंदी पर चीन की तीखी प्रतिक्रिया

Last Updated- December 15, 2022 | 7:46 AM IST

भारत में 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाए जाने पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस तरह के कदमों से भारतीय हितों को चोट पहुंच सकती है। उसने अपनी तरफ से भी ऐसे कदम उठाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने मंगलवार को दिए एक बयान में कहा कि चाइनीज ऐप पर भारत सरकार का रोक लगाना भेदभावपूर्ण एवं चयनात्मक कदम है और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रावधानों का उल्लंघन
करता है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियावन ने भी पेइचिंग में ऐसी ही राय जाहिर करते हुए भारत के इस कदम पर चीन को गहरी आपत्ति जताई। झाओ ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘चीन की सरकार विदेशों में काम कर रही चीनी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं स्थानीय कानूनों के पालन के लिए लगातार कहती रहती है।
भारत सरकार का यह दायित्व है कि वह भारत में सक्रिय विदेशी निवेशकों के हितों एवं कानूनी अधिकारों का बाजार सिद्धांतों के अनुरूप संरक्षण करे। चीन एवं भारत के बीच व्यावहारिक सहयोग दोनों पक्षों के लिए लाभदायक है। ऐसे सहयोग में जानबूझकर बाधा डालने से भारतीय पक्ष के हित नहीं सधेंगे।’
हालांकि दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने चाइनीज ऐप पर रोक लगाने के कदम को लेकर अधिक मुखर रुख अपनाते हुए इसे संदिग्ध एवं दूरगामी आधार वाला फैसला बताया है।
दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस प्रतिबंध से न केवल इन ऐप से जुड़े स्थानीय भारतीय कर्मचारियों के रोजगार प्रभावित होंगे बल्कि भारतीय उपयोगकर्ता के हित और कई ऐप क्रिएटर एवं उद्यमियों की आजीविका भी प्रभावित होगी।’
प्रवक्ता ने इशारों-इशारों में जवाबी कदम उठाने की चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत-चीन आर्थिक एवं व्यापार सहयोग के दोतरफा लाभदायक चरित्र को भारत समझे और इस भेदभावपूर्ण कदम में बदलाव करे। भारत सभी निवेश एवं सेवा प्रदाताओं से समान बर्ताव करे और एक खुला, निष्पक्ष एवं न्यायसंगत कारोबारी माहौल पैदा करे। इस दौरान भारत को द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों एवं दोनों पक्षों के बुनियादी हितों को भी ध्यान में रखना चाहिए।’

First Published - June 30, 2020 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट