नियामक और स्पेक्ट्रम जारी करने में पेश आने वाली समस्याओं के बावजूद मोबाइल पर टेलीविजन की दुनिया भारत में काफी तेजी से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।
इस क्षेत्र में यूटीवी और नैशनल जियोग्राफिक चैनलों ने रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमटीएनएल और बीएसएनएल सरीखी दूरसंचार कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। जहां भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल फोनों पर टीवी की सेवा को अपनी अनुमति दे दी है।
हालांकि नियमों के मुताबिक अब भी सेवा प्रदाता टीवी चैनलों का सीधा प्रसारण नहीं दिखा सकते, फिर भी सेवा और कंटेंट मुहैया कराने वाली कंपनियों ने यूनिकास्ट नामक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जो अलग-अलग ग्राहकों को कंटेंट मुहैया कराती है। इसमें एक हैंडसेट केंद्रीय संग्रह से कंटेंट लेगा और वायरलेस नेटवर्क के जरिये इसे प्रसारित करेगा।
सार्वजनिक सेवा प्रसारणकर्ता दूरदर्शन फिलहाल दिल्ली में सीमित मोबाइल टीवी सेवाएं मुहैया करा रहा है। यूटीवी की डिजिटल कंपनी यूटीवी न्यू मीडिया ने हाल में मोबाइल टीवी पर संगीत वीडियो चैनल लॉन्च करने की घोषणा की थी।
यूटीवी ऐट प्ले के ब्रांड से बाजार में पेश होने वाली इस सेवा से ग्राहकों को एक खास मोबाइल चैनल मुहैया हो जाएगा, जहां वे एक बटन को दबाते ही वीडियो और संगीत का मजा उठा सकते हैं। 15,000 से 20,000 गानों की फेहरिस्त के साथ अपनी इस सेवा को लॉन्च करते ही यूटीवी को पहले ही साल में कम से कम 10,000 ग्राहक बना लेने की उम्मीद है।
यूटीवी न्यू मीडिया के मुख्य कार्याधिकारी टी एन प्रभु का कहना है, ‘हमें पाया है कि भारतीय ग्राहक विदेशी साइटों से वीडियो लेते हैं। हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि मोबाइल हैंडसेटों पर इस तरह के कंटेंट की तलाश में काफी लोग हैं।’ नैशनल जियोग्राफिक चैनल भी इस मैदान में नैट जियो मोबाइल सेवा को पेश कर उतर रहा है।
भारत में 30 करोड़ से अधिक मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं और हर महीने लगभग 1 करोड़ और लोग शामिल होते हैं। स्प्रिंगबोर्ड रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में मोबाइल टीवी सेवाओं का बाजार लगभग 1,780 करोड़ रुपये का हो सकता है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मोबाइल टीवी की शुरुआत के पहले वर्ष में कुल मोबाइल उपभोक्तओं में से लगभग 5 से 6 प्रतिशत इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं। भारत में मौजूदा मोबाइल फोन ग्राहकों को अगर लिया जाए तो इसका मतलब है कि इस सेवा के लॉन्च होने के एक साल में ही भारत में मोबाइल टीवी ग्राहकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक होगी।
हालांकि रिलायंस कम्युनिकेशन अपने आर-वर्ल्ड के जरिये कुछ समय से मोबाइल टीवी सेवा मुहैया करा रही है। वीएएस रिलायंस कम्युनिकेशंस के कारोबार एवं मार्केटिंग प्रमुख कृष्ण दुर्भा का कहा है, ‘हालांकि कितने उपभोक्ता हैं, यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है, पर रिलायंस की मोबाइल टीवी सेवा के जरिये कंपनी को हर महीने कुछ लाख की आय हो जाती है।
फिलवक्त हम 11 समाचार चैनल मुहैया करा रहे हैं। कोई भी उपभोक्ता अपने हैंडसेट पर टीवी कुछ मिनटों के अंतर पर देख सकता है, क्योंकि अभी लाइव प्रसारण उपलब्ध नहीं है।’ लेकिन उनका मानना है कि अब भी इस राह में कई अवरोध हैं।
