Categories: आईटी

एयरटेल: 5जी के लिए नेटवर्क तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:07 AM IST

अपनी 5जी क्षमता के प्रदर्शन से दौड़ में आगे निकलते हुए भारती एयरटेल ने गुरुवार को हैदराबाद शहर में एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर लाइव 5जी सेवा का प्रदर्शन करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ग्राहकों को 5जी अनुभव का पूरा प्रभाव पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने और सरकार की मंजूरी प्राप्त होने पर मिलेगा।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी गोपाल वि_ल ने कहा कि हमारा हरके निवेश भविष्य के मद्देनजर है, जैसा कि हैदराबाद में खेल का रुख बदलने वाले इस परीक्षण से साबित होता है। इस क्षमता का प्रदर्शन करने वाली एयरटेल पहली ऑपरेटर बनने के साथ ही हमने एक फिर यह दिखा दिया है कि हम भारतीयों को हर जगह सशक्त बनाने के लिए अपने अन्वेषण में नई तकनीकों की अगुआई करने के लिए भारत में हमेशा आगे रहे हैं।
हैदराबाद में इस लाइव 5जी सेवा के प्रदर्शन का संचालन 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड में मौजूदा मुक्त स्पेक्ट्रम पर किया गया था। वि_ल ने कहा कि भारत में 5जी नवोन्मेष का वैश्विक केंद्र बनने की क्षमता है और पारिस्थितिक तंत्र – एप्लिकेशन, यंत्रोपकरण और नेटवर्क नवोन्मेष को एक साथ लाने के लिए भी इसकी जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि एयरटेल अपना काम करने के लिए काफी तैयार है।
कंपनी ने समान स्पेक्ट्रम ब्लॉक के भीतर समानांतर रूप से 5जी और 4जी का निर्बाध ढंग से संचालन किया है। एयरटेल ने भले ही 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू कर दिया हो, लेकिन इसका स्पेक्ट्रम मार्च में प्रस्तावित नीलामी से बाहर रखा गया है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) चालू वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित करने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस महीने की शुरुआत में दूरसंचार विभाग ने सात बैंड – 700, 800, 900, 1,800, 2,100, 2,300 और 2,500 मेगा हट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी करने के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिस जारी किया था और बोली 1 मार्च से शुरू होनी है।
पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधार मूल्य पर 3.92 लाख करोड़ रुपये के 2,251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। टेलीकॉम ऑपरेटरों को इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 5 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करना होगा। यह नीलामी अक्टूबर 2016 में कई गई पिछली स्पेक्ट्रम नीलामी के चार साल बाद मार्च 2021 में आयोजित की जा रही है। पिछली बोली में सरकार ने 65,789 करोड़ रुपये अर्जित किए थे।

First Published : January 28, 2021 | 11:07 PM IST