कंपनियां

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 02, 2024 | 9:24 AM IST

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एचडीएफसी लाइफ पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने एक फाइलिंग में एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है।

कंपनी के अनुसार, IRDAI ने सितंबर 2020 में एक ऑनसाइट निरीक्षण के बाद यह जुर्माना लगाया। यह निरीक्षण वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, और 2019-20 को कवर करता है।

यह भी पढ़ें: Life Insurance: जीवन बीमा पॉलिसी कैंसिल करने के नियम बदले, बीमा कंपनियां परेशान

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

IRDAI ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के लिए लगाया गया है। इसके अलावा, सेवाओं के आउटसोर्सिंग में अनियमितताओं के कारण भी 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

IRDAI ने 1 अगस्त 2024 को एक आदेश जारी किया, जिसमें लागू IRDAI नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी ने गुरुवार को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “पॉलिसीधारकों के हितों की सुरक्षा से संबंधित कुछ पहलुओं के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना और कंपनी द्वारा किए गए सेवाओं के आउटसोर्सिंग और बीमा व्यवसाय के लिए कमीशन या पारिश्रमिक या पुरस्कार के भुगतान से संबंधित कुछ पहलुओं के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

यह भी पढ़ें: ‘लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर हटाया जाए GST’, नितिन गडकरी की वित्त मंत्री सीतारमण से अपील

इसके अलावा, IRDAI ने कंपनी को अतिरिक्त दिशा-निर्देश और सलाह जारी की है। एचडीएफसी लाइफ को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर इन दिशा-निर्देशों का पालन करे, पहचानी गई कमियों को दूर करे और नियामक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करे।

First Published : August 2, 2024 | 9:23 AM IST