facebookmetapixel
25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइन

नोकिया के लिए आईफोन खतरे की घंटी

Last Updated- December 07, 2022 | 8:00 AM IST

नोकिया को आखिरकार इस बात का डर सताने ही लगा है कि एप्पल का आईफोन भारत में उसका कारोबार बिगाड़ देगा।


दुनिया की इस सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी ओली-पेका कलासवुओ ने आज इस बात को स्वीकार कर लिया। कलासवुओ ने कहा, ‘भारत में नोकिया के कारोबार पर आईफोन तगड़ा असर डालने जा रहा है।

सबसे पहले तो वह हमारा नया प्रतिद्वंद्वी होगा और उसके बाद बाजार में उपभोक्ता उसमें दिलचस्पी लेंगे।’ लेकिन उन्होंने वॉयस ऐंड डैटा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश में हैंडसेट बाजार में नोकिया की 62 फीसद हिस्सेदारी है और वह भारत की नंबर एक कंपनी है।

उन्होंने कहा कि आईफोन जैसे झटकों से बेपरवाह होकर अपना बाजार बढ़ाने के लिए कंपनी पहले ही योजना तैयार कर चुकी है। इसके तहत वह इंट्री लेवल के बाजार में भी इंटरनेट की सुविधा से युक्त हैंडसेट उतारने जा रही है। एप्पल के आईफोन को केवल 199 डॉलर में बेचा जाएगा और वोडाफोन तथा भारती एयरटेल इस साल किसी भी वक्त यह हैंडसेट लेकर आ सकते हैं। फिलहाल नोकिया के सस्ते हैंडसेट्स में इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

गूगल का जिक्र आने पर कलासवुओ ने उससे किसी प्रकार का खतरा होने की बात खारिज कर दी। गूगल भी एक उम्दा फोन बनाने में जुटी हुई है, जिसका नाम एंड्रॉयड रखा गया है। कलासवुओ ने कहा, ‘सिम्बियन के 20 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बिक चुके हैं, इसलिए उसकी पकड़ बहुत मजबूत है। कोई और कंपनी इस मामले में बराबरी नहीं कर सकती।’ नोकिया पहले ही सिम्बियन खरीदने पर 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लगाने की इच्छा जता चुकी है।

भारत में अभी मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की तादाद तकरीबन 25 करोड़ है और अभी इस बाजार में गजब की संभावना है। चीन के बाद भारत ही नोकिया का सबसे बड़ा हैंडसेट बाजार है। कलासवुओ ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा बाजार है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। चीन के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा हैंडसेट बाजार है। भारत अब उभरता हुआ बाजार नहीं रहा, बल्कि यह रफ्तार पकड़ता हुआ परिपक्व बाजार है।’

First Published - June 27, 2008 | 12:25 AM IST

संबंधित पोस्ट